इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 टूर्नामेंट के 74 मैचों में से 19 मैच खेले जा चुके हैं। IPL का 19वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) और गुजरात टाइटन्स(GT) के बीच खेला गया। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कई नए खिलाड़ियों ने दस्तक दी है। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने इस मैच में 61 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली है। इस पारी के बाद शुभमन गिल भी ऑरेंज कैप की लिस्ट में आ चुके हैं। हालांकि, शुभमन गिल ऑरेंज कैप की दौड़ में अभी काफी पीछे हैं। वहीं, GT के बैट्समैन साईं सुदर्शन ऑरेंज कैप के काफी नजदीक हैं।
साल 2024 के IPL में विराट कोहली ने ऑरेंज कैप हासिल की थी। उस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 741 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस सीजन में अभी तक ऑरेंज कैप की लिस्ट में RCB के किसी खिलाड़ी का नाम नहीं है। वहीं, साल 2024 में पंजाब किंग्स के गेंदबाज हर्षल पटेल 14 मैचों में 24 विकेट अपने नाम कर, पर्पल कैप के हकदार बने थे। अब सवाल यह उठता है कि इस सीजन में किसके सिर पर ऑरेंज कैप सजेगी? ऑरेंज कैप की दौड़ में किस खिलाड़ी का नाम टॉप 5 में शामिल है? क्या इस सीजन में भी पंजाब किंग्स पर्पल कैप ले जाएगी? कौन इस रेस में अभी तक सबसे आगे चल रहा है?
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह की वापसी से खुलेगी MI किस्मत या RCB पड़ेगी भारी?
ऑरेंज कैप के टॉप 5 की लिस्ट
IPL साल 2025 सीजन के ऑरेंज कैप की टॉप 5 की लिस्ट में अभी तक लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स(LSG), मुंबई इंडियंस(MI) और गुजरात टाइटन्स(GT) का पलड़ा भारी है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर LSG के धुरंधर बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम है। इन्होंने इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेलकर 201 रन बनाएं हैं। इन 4 मैचों में इस खिलाड़ी ने 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर GT के साईं सुदर्शन का नाम आता है। साईं सुदर्शन ने अभी तक 4 मैचों में 191 रनों की पारी खेली है। सांई ने भी इस सीजन में 2 अर्ध शतकीय पारी खेली हैं। साईं सुदर्शन निकोलस पूरन से मात्र 10 रन से पीछे हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श का नाम आता है। मिचेल मार्श LSG के तरफ से खेलते हैं। मिचेल ने इस सीजन में 4 पारियों में कुल 184 रन बनाएं हैं। मिचेल के नाम अभी तक शानदार तरीके से 3 अर्धशतक आए हैं।
चौथे नंबर पर मिस्टर स्काई कहे जाने वाले सूर्य कुमार यादव का नाम आता है। सूर्य कुमार यादव मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है। इन्होंने अपनी 4 पारियों में 171 रन बनाए हैं। सूर्य कुमार के नाम इस सीजन में अभी तक सिर्फ 1 अर्धशतक आया है। वहीं, 5वें नंबर पर GT के खिलाड़ी जोस वटलर का नाम सामने आता है। जोस ने 4 इनिंग में 166 रनों की शानदार पारी खेली है। इस सीजन में जोस वटलर के नाम पर 2 अर्ध शतकीय पारियां दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने IPL में पूरे किए 100 विकेट, SRH के खिलाफ बरपाया कहर
पर्पल कैप के टॉप 5 की लिस्ट
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग, गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स का नाम सबसे ऊपर है। पर्पल कैप की रेस में CSK के नूर अहमद सबसे आगे हैं। नूर अहमद 7.86 इकोनॉमी रेट से 4 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर मोहम्मद सिराज का नाम आता है। सिराज GT के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। इन्होंने 7.75 इकोनॉमी रेट से 4 मैचों में 9 विकेट चटाकाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क का नाम आता है। मिचेल 8.91 के इकोनॉमी रेट से 3 मैच में 9 विकेट हासिल किए हैं।
गुजरात टाइटंस के सांई किशोर 7.06 इकोनॉमी रेट से 4 मैचों में 8 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में इनका नाम चौथे नंबर पर आता है। वहीं, 5 वें नंबर पर CSK के खलील अहमद का नाम आता है। खलील ने 7.50 इकोनॉमी रेट के साथ 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं।