आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत हो रही है। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। पराग ने टॉस के दौरान बताया कि टीम में दो बदलाव हैं। आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। संदीप शर्मा को पिछले मैच में उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। वहीं वनिंदु हसरंगा भी फिट नहीं हैं।
आकाश मधवाल को आखिरकार मिला मौका
अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज आकाश मधवाल इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरे हैं। उन्हें पहली बार राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। अब तक तीसरे पेसर के रूप में तुषार देशपांडे और युद्धवीर सिंह को मौका मिल रहा था। इन दोनों तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में संदीप शर्मा के चोटिल होने पर रियान पराग ने आकाश मधवाल की ओर देखा। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल पिछले दो सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे। राजस्थान रॉयल्स की जर्सी में अपने पहले मैच में वह MI के खिलाफ ही उतरे हैं।
आकाश मधवाल की तरह कुमार कार्तिकेय ने भी अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए खेलते की थी। लेफ्ट आर्म स्पिनर कार्तिकेय ने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2 विकेट हासिल किए हैं। आज वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ छाप छोड़ना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: जयपुर में रोहित शर्मा का चलना मुश्किल, कौन लगाएगा MI की नैया पार?
MI की टीम में कोई बदलाव नहीं
मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के उतरी है। मिचेल सैंटनर चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे। उन्हें इस मैच में भी प्लेइंग-XI में नहीं शामिल किया गया है। शायद वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सैंटनर की जगह कॉर्बिन बॉश को MI ने उतारा था। साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने अपने आईपीएल डेब्यू पर गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था। मुंबई इंडियंस को आज भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। गेंदबाजी के दौरान कर्ण शर्मा इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: विग्नेश पुथुर IPL 2025 से बाहर, रघु शर्मा की मुंबई इंडियंस में एंट्री
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:
मुंबई इंडियंस - रियान रिकलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - रॉबिन मिंज, राज बावा, कर्ण शर्मा, रीस टॉप्ली, सत्यनारायण राजू
राजस्थान रॉयल्स - वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश थीक्षना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
इम्पैक्ट प्लेयर लिस्ट - शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल राठौड़, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका