IPL 2026 से पहले खिलाड़ियों के लिए 16 दिसंबर को बोली लगनी है। अब उन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिनके लिए 10 टीमों के बीच जंग होगी। अबूधाबी में होने वाली इस नीलामी से पहले ही आईपीएल के सुपरस्टार रहे आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों ने यह टूर्नामेंट न खेलने का एलान कर दिया है। इस बार कुल 77 खिलाड़ी चुने जाने हैं जिनके लिए 350 खिलाड़ी मैदान में हैं। इसमें भारत के 16 कैप्ड और 224 अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं।
आधिकारिक बयान में बताया गया है कि कुल 1390 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। यानी 1390 खिलाड़ी चाहते थे कि IPL 2026 के लिए उनकी नीलामी हो। इनमें से कुल 315 खिलाड़ियों को चुना गया है और 35 खिलाड़ियों की एंट्री फ्रेंचाइजियों के अनुरोध पर हुई है। इन खिलाड़ियों के लिए 10 टीमों के बीच बोली लगेगी। इन 350 में 240 भारतीय खिलाड़ी हैं और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी नहीं खेले, फिर भी बिहार ने यूपी को कैसे हरा दिया?
240 भारतीयों में से 226 अनकैप्ड हैं और 16 खिलाड़ी कैप्ड हैं। 110 विदेशी खिलाड़ियों में से 96 कैप्ड और 14 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। बता दें कि 10 टीमों को मिलाकर 77 खिलाड़ियों की ही जगह बनती है। इनमें से 31 खिलाड़ी विदेशी होंगे यानी कुल 224 में से सिर्फ 46 भारतीय खिलाड़ियों का ही आईपीएल खेलने का सपना पूरा हो पाएगा।
किसको, कितने पैसे मिलेंगे?
40 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने खुद का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है। 9 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ और 4 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है। 17 खिलाड़ी 1 करोड़, 42 खिलाड़ी 75 लाख, 4 खिलाड़ी 50 लाख, 7 खिलाड़ी 40 लाख और 227 खिलाड़ी 30 लाख बेस प्राइस वाले ब्रैकेट में हैं। बेस प्राइस का मतलब है कि अगर कोई टीम इन खिलाड़ियों को लेना चाहती है तो उसे कम से कम इतने पैसे देने होंगे। इन खिलाड़ियों के लिए बोली की शुरुआत भी इसी बेस प्राइस से होगी।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप भूल जाएं रिंकू सिंह... कप्तान सूर्या ने दे दिया क्लीयर कट जवाब
पिछले सीजन में अनसोल्ड रहे सरफराज खान और पृथ्वी शॉ ने इस बार खुद को 75 लाख वाले ब्रैकेट में रखा है। पिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले रचिन रविंद्र और डेवॉन कॉनवे का बेस प्राइस 2-2 करोड़ रुपये है। केकेआर के धुरंधर ऑलराउंडर रहे वेंकटेश अय्यर भी इस बार नीलामी में हैं और उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है। पिछले सीजन में KKR ने उनके लिए 23. करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।