logo

ट्रेंडिंग:

SMAT 2025: वैभव सूर्यवंशी नहीं खेले, फिर भी बिहार ने यूपी को कैसे हरा दिया?

14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में भी बिहार ने यूपी को हरा दिया।

Vaibhav Suryavanshi SMAT 2025

SMAT 2025 में 2 दिसंबर को महाराष्ट्र के खिलाफ शतक लगाने के बाद जश्न मनाते वैभव सूर्यवंशी, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 में सोमवार (8 दिसंबर) को बिहार ने अपने आखिरी लीग स्टेज मैच में उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इससे पहले बिहार ने अपने सभी 6 मुकाबले गंवा दिए थे। इन सभी मैचों में युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी खेले थे लेकिन बिहार को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंद में नाबाद 108 रन जड़े थे लेकिन पृथ्वी शॉ की 30 गेंद में 66 रन की पारी के सामने उनकी पारी बेकार चली गई।

 

बिहार के लिए इस SMAT सीजन में 14 साल के वैभव ने 6 मैचों में 197 रन बनाए। वह आखिरी मैच में यूपी के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। उन्हें अंडर-19 एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में चुना गया है। वैभव इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और दुबई हैं। उनकी गैरमौजूदगी में बिहार ने अनुशाषित बॉलिंग और बेहतरीन बैटिंग का मुजायरा पेश करते हुए यूपी जैसी मजबूत टीम को हराकर अपने अभियान का जीत के साथ समापन किया।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप भूल जाएं रिंकू सिंह... कप्तान सूर्या ने दे दिया क्लीयर कट जवाब

नहीं चले रिंकू सिंह

कोलकाता के जादवपुर यूनिवर्सिटी कॉम्पलेक्स ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यूपी को 20 ओवर में 144 रन ही बनाने दिए। भारतीय टी20 टीम के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रिंकू सिंह बुरी तरह से फ्लॉप रहे। वह 19 गेंद खेलकर 25 रन ही बना पाए। उन्हें मंगल महरूर ने क्लीन बोल्ड किया। महरूर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 12 रन खर्चे और रिंकू समेत 3 विकेट लिए।

बिहार के लिए पीयूष सिंह ने जड़ा अर्धशतक

यूपी को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद सलामी बल्लेबाज पीयूष सिंह की 54 गेंदों में 57 रन की पारी के दम पर बिहार ने 145 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 4 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। रन चेज में पीयूष और विकेटकीपर आयुष लोहारुका (36 गेंदों में 36 रन) की ओपनिंग जोड़ी ने 11.3 ओवर में 83 रन जोड़कर बिहार को मजबूत शुरुआत दिलाई। पीयूष ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। बिपिन सौरभ ने 16 गेंदों में नाबाद 26 रनों की आक्रामक पारी खेलकर बिहार की जीत सुनिश्चित की। प्रिंस यादव 24 रन पर तीन विकेट के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे।

 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, ICC ने किस वजह से ठोक दिया जुर्माना?

महाराष्ट्र ने गोवा को हराया 

ग्रुप-B के एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी के 83 रन की शानदार पारी के बाद जलज सक्सेना, तनय सांघवी और विक्की ओस्तवाल के तीन-तीन विकेटों से गोवा को 15 रन से हराया। महाराष्ट्र ने सात विकेट पर 161 रन बनाने के बाद गोवा को 19.3 ओवर में 146 रन पर आउट कर दिया। दूसरी तरफ चंडीगढ़ ने एक गेंद शेष रहते रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद को चार विकेट से मात दी। चंडीगढ़ ने अर्जुन आजाद (63) और शिवम भांबरी (42) की शानदार बल्लेबाजी से जीत के लिए मिले 147 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में छह विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap