logo

ट्रेंडिंग:

RCB ने जिसे 'भूसे के भाव' में खरीदा, उसने तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी के लिए यह साल जबरदस्त रहा। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 81 विकेट झटक 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। डफी को IPL 2026 ऑक्शन में RCB ने खरीदा था।

Jacob Duffy RCB

जैकब डफी, Photo Credit: RCB/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

न्यूजीलैंड ने माउंट मॉन्गानुई में वेस्टइंडीज को 323 रन से हराकर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था, दूसरे में न्यूजीलैंड टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की। इसके बाद मेजबान टीम ने तीसरे मुकाबले में भी बाजी मार सीरीज अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के सामने 462 रन का टारगेट रखा था, जिसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम मुकाबले के आखिरी दिन (22 दिसंबर) महज 138 रन पर सिमट गई। 

 

एक समय वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 87 रन था और लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा लेकिन जैकब डफी की तूफानी गेंदबाजी ने रोस्टन चेज की टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। IPL 2026 में RCB के लिए खेलने जा रहे इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 42 रन देकर 5 विकेट झटके और न्यूजीलैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे। यानी डफी ने मुकाबले में 128 रन देकर कुल 9 विकेट अपने नाम किए। किसी टेस्ट मैच में यह उनका बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन है।

 

यह भी पढ़ें: शादी टूटी, पिता की सेहत खराब, फिर भी T20 में क्या रिकॉर्ड बना गईं स्मृति मंधाना?

रिचर्ड हेडली का तोड़ा रिकॉर्ड

31 साल के डफी ने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल पूरा करने के दौरान महान कीवी ऑलराउंडर रिचर्ड हेडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। दरअसल, डफी एक कैलेंडर ईयर में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने साल 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 81 विकेट लिए। वहीं रिचर्ड हेडली ने 1985 में 79 विकेट लिए थे।

 

यह भी पढ़ें: 'मुझे आज भी याद है कि...., पता नहीं क्या बोला था', फिर भूल गए रोहित शर्मा

 

RCB का तुरुप का इक्का बनेंगे डफी?

जैकब डफी ने इस साल टेस्ट, ODI और टी20I तीनों फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने टेस्ट में 25, वनडे में 21, जबकि टी20I में 35 विकेट चटकाए। आगामी IPL सीजन में वह RCB के लिए तुरुप का इक्का बन सकते हैं। डफी IPL 2026 ऑक्शन में RCB को बेस प्राइस (2 करोड़ रुपये) पर ही मिल गए थे। उन्हें फिलहाल जोश हेजलवुड के बैकअप के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि हेजलवुड के फिटनेस को लेकर हमेशा संशय बना रहता है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap