logo

ट्रेंडिंग:

धर्मांतरण के ताने सुने, क्लब की मेंबरशिप गंवाई, जेमिमा रॉड्रिग्स की कहानी क्या?

जेमिमा रॉड्रिग्स के परिवार पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगे थे। वह भारत का नाम रोशन कर रहीं हैं लेकिन उन्हें कई बार परेशानियों से सूझना पड़ा है।

Jemimah Rodrigues

जेमिमा रॉड्रिग्स। (Photo Credit: PIT)

क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम से भिड़ी टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन किया है। रोमांचक मुकाबले में महिला खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के भारी-भरकम स्कोर को न केवल चेज किया, बल्कि अपनी शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। महिला विश्व को में अब टीम इंडिया चैंपिनय की तरह उभरी है। टीम इंडिया को जिस खिलाड़ी ने लड़खड़ाते हुए संभाला, उनका नाम जेमिमा रॉड्रिग्स रहा। एक लड़की जिसे आज दुनिया चैंपियन के तौर पर जान रही है, उसे लोगों ने गालियां दीं, ताने सुने, सार्वजनिक उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। 

जेमिमा रॉड्रिग्स इस मैच की हीरो कही जा रहीं हैं। उनकी शानदार पारी की बदौलत जब जीत मिली तो उनके आंसू ही नहीं थमे। जेमिमा रॉड्रिग्स को इस मैच में 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने भावुक स्पीच में अपने कई साल का दर्द बयां कर दिया। उन्हें यकीन था कि जीत मिलेगी, उन पर सवाल उठाने वाले लोगों को भी भरपूर जवाब मिलेगा। 

यह भी पढ़ें: 1-2 नहीं, बल्कि... वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

जेमिमा रॉड्रिग्स:-
मैं यीशु को धन्यवाद देना चाहती हूं, मैं अकेले ऐसा नहीं कर सकती थी। मैं अपनी मां, पिता, कोच और हर उस व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। पिछले महीने मेरे लिए यह सच में बहुत सठिन था। यह एक सपने जैसा लगता है और यह सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है।

धर्म की वजह से सबके निशाने पर रहीं हैं जेमिमा रॉड्रिग्स?

अक्टूबर 2024 की बात है। मुंबई के सबसे पुराने क्लबों में से एक खार जिमखाना ने जेमिमा रॉड्रिग्स की सदस्यता रद्द कर दी थी। क्लब अधिकारियों ने आरोप लगाए कि जेमिमा के पिता इवान रॉड्रिग्स क्लब के कैंपस में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसा रहे थे। उन पर गरीब तबके के धर्मांतरण के आरोप भी लगे। 20 अक्टूबर 2024 को तय हुआ कि जेमिमा रॉड्रिग्स को यहां से बाहर निकाल दिया जाएगा। 

क्लब की मेंबरशिप कमेटी के अधिकारी शिव मल्होत्रा ने कहा था, 'जेमिमा के पिता ब्रदर मैनुअल मिनिस्ट्रीज से जुड़े हैं। उन्होंने क्लब के प्रेसिडेंशियल हॉल को डेढ़ साल तक बुक किया और 35 कार्यक्रम आयोजित किए। वहां डांस, महंगे म्यूजिक सिस्टम और बड़े स्क्रीन थे। क्लब के नियम 4ए में धार्मिक गतिविधियां पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।'

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय महिला टीम, जेमिमा का शानदार शतक

 

जेमिमा के साथ सिर्फ यही नहीं हुआ है। जब-जब उनकी परफॉर्मेंस खराब होती है, उनके आलोचक, धर्म की वजह से ट्रोल करने लगते हैं। उन्होंने शानदार पारी खेली तब भी कई लोगों ने उनसे जुड़ी खबरों में जेमिमा को अपशब्द कहे। जेमिमा को 2024 में गैंगरेप तक की धमकी मिली थी।

मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद रो पड़ी थीं जेमिमा रॉड्रिग्स। (Photo Credit: PIT)

जिस मैच की हीरो हैं जेमिमा, वह कैसा रहा?

30 अक्टूबर की देर रात को भारत की क्रिकेटर जेमिमाह रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने कमाल का प्रदर्शन कर भारत को 2025 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया।ऑस्ट्रेलिया पिछले 16 वनडे मैच में लगातार जीत रहा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 339 रनों का टारगेट दिया। भारत ने पूरा कर लिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में रोड्रिग्स ने नाबाद 127 और कौर ने 89 रन बनाए। भारत ने महिला वनडे का सबसे बड़ा चेज़ पूरा कर रिकॉर्ड बना दिया।

यह भी पढ़ें: बॉलिंग मशीन के सामने प्रैक्टिस रहे थे खिलाड़ी, गेंद सिर पर लगी, मौत हो गई

जेमिमा रॉड्रिग्स कौन हैं?

जेमिमा इवान रॉड्रिग्स 5 सितंबर 2000 को मुंबई में पैदा हुईं थीं। उनकी उम्र 25 साल है। वह दाहिने हाथ से बैटिंग करती हैं। ऑफब्रेक गेंद भी डालती हैं। वह मिडिल ऑर्डर की शानदार बल्लेबाज हैं। उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट हाई स्कूल से पढ़ाई है। वह रिजवी कॉलेज, बांद्रा से ग्रेजुएट भी हैं। 

जेमिमा रॉड्रिग्स के रिकॉर्ड्स पर एक नजर 

  • जेमिमा रोड्रिग्स 13 साल की उम्र में 2012-13 में मुंबई अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहीं। वह नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर भी रह चुकी हैं।
  • 2017 में स्मृति मंधाना के बाद दूसरी भारतीय महिला बनीं जिन्होंने घरेलू अंडर-19 वनडे में डबल सेंचुरी ठोकी। 
  • जेमिमा रॉड्रिग्स ने अब तक 3 टेस्ट खेले हैं। 5 इनिंग में 235 रन उन्होंने जड़ा है। उनका रन रेट 58.75 रहा है। 35 चौके जड़ चुकीं हैं।
  • ODI में उन्होंने 58 मैच खेले हैं, 55 इनिंग्स में 1725 रन बनाए हैं, 127 सर्वाधिक स्कोर रहा है, 8 अर्ध शतक जड़ चुकीं हैं, 5 छक्के और 184 चौके भी जड़े हैं। 
  • T20 के 112 मैच खेल चुकी हैं। 20 मैचों में नॉट आउट रहीं हैं, 2375 रन बनाया है, 76 रन सर्वाधिक स्कोर रहा है, 13 अर्धशतक उन्होंने जड़ा है, 271 चौके और 21 छक्के लगाए हैं। 
Related Topic:#Jemimah Rodrigues

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap