logo

ट्रेंडिंग:

KKR के नए कप्तान होंगे अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर को मिला खास रोल

शाहरुख खान की IPL टीम KKR ने अंजिक्य रहाणे को नया कप्तान बनाया है। उनके साथ वेंकटेश अय्यर को उपकप्तान की भूमिका दी गई है।

ajinkya rahane and venktesh

अंजिक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर, Photo Credit: KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को न खरीद पाने के बाद अब केकेआर ने अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान बनाया है। रोचक बात है कि अजिंक्य रहाणे को केकेआर ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में सिर्फ 1.5 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था।

 

पहले चर्चाएं थीं कि केकेआर अब वेंकटेश अय्यर को अपना कप्तान बनाएगा क्योंकि वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर दी थी और वह इस सीजन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी भी साबित हुए थे। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को कप्तान बनाने के बजाय उपकप्तान बनाने का फैसला लिया है। हो सकता है कि ऐसा इंपैक्ट प्लेयर रूल को ध्यान में रखते हुए भी किया गया हो।

 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित-कोहली-गिल के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड

 

नए कप्तान के नाम का ऐलान करते हुए KKR के CEO वेंकी मैसूर ने कहा है, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अंजिक्य रहाणे जैसा अनुभवी और मेच्योर खिलाड़ी हमारा कप्तान होगा। इसके अलावा, वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए फेंचाइज प्लेयर रहे हैं और उनमें भी लीडरशिप क्वालिटी है। हमें पूरा भरोसा है कि वे मिलकर अच्छा काम करेंगे।'

 

क्या बोले रहाणे?

 

खुद को कप्तान बनाए जाने पर अंजिक्य रहाणे ने X पर लिखा है, 'आईपीएल के आगामी सीजन से पहले केकेआर का कप्तान बनाए जाने पर गौरवान्वित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। आने वाली चुनौतियों और अपना सबकुछ देने के लिए मैं तैयार हूं। कोरबो, लोड़बो, जीतबो।'

 

यह भी पढ़ें- सेमीफाइनल में क्या होगा भारत का प्लान? रोहित शर्मा ने बताया

अंजिक्य रहाणे का करियर

 

अजिंक्य रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। IPL के कुल 185 मैचों की 171 पारियों में अंजिक्य रहाणे ने 4642 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 शतक और 30 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। वह टेस्ट में 12 और वनडे में 3 शतक लगा चुके हैं।

अब तक कौन-कौन बना KKR का कप्तान?

 

2008 से 2010- सौरव गांगुली
2009- ब्रेंडन मैकलम
2011- जैक्स कैलिस
2011-2017- गौतम गंभीर
2018-2020- दिनेश कार्तिक
2020-2021- ओएन मोर्गन
2022 और 2024- श्रेयस अय्यर
2023- नीतीश राणा
2025- अजिंक्य रहाणे

 

Related Topic:#IPL 2025

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap