श्रीलंका के टी20 टूर्नामेंट लंका प्रीमियर लीग (LPL) में भारतीय क्रिकेटर उतरने वाले हैं। इस लीग के छठे सीजन की शुरुआत 1 दिसंबर से होने वाली है। अब तक हुए 5 सीजन में किसी भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया है। LPL के आयोजकों ने सोमवार (6 अक्टूबर) को ऐलान किया कि आगामी सीजन में भारत के क्रिकेटर भी खेलेंगे।
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, LPL में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय क्रिकेटरों के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस टूर्नामेंट में कुल 24 मैच होंगे, जिसमें 20 लीग और 4 नॉकआउट मुकाबले शामिल हैं। ये मैच श्रीलंका के तीन प्रमुख वेन्यू पर खेले जाएंगे। LPL ने अपने प्रेस रिलीज में कहा, 'पहली बार भारतीय क्रिकेटरों के इस टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद है। उनके नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी, जिससे फैंस में उत्साह का एक नया लेवल जुड़ जाएगा।'
यह भी पढ़ें: नाकामुरा ने गुकेश के 'King' को क्यों फेंका? यह है असली कहानी
संन्यास ले चुके भारतीय खिलाड़ी ही खेलेंगे?
लंका प्रीमियर लीग 2025 में ऐक्टिव भारतीय खिलाड़ी खेलेंगे या नहीं, यह साफ नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत नहीं देता है। रिटायर क्रिकेटर्स ही देश से बाहर जाकर किसी प्राइवेट लीग में खेल सकते हैं। ऐसे में संभावना है कि भारतीय क्रिकेट और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही LPL में खेलते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ हरमनप्रीत से किस बात की जिद करने लगीं क्रांति गौड़?
क्या है LPL 2025 का फॉर्मेट?
LPL 2025 में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के अनुसार, लीग स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे से दो-दो बार टकराएंगी। राउंड रॉबिन स्टेज के बाद टॉप-4 में रहने वाली टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी। आईपीएल की तरह टॉप-2 टीमें क्वालिफायर 1 खेलेंगी, जिसके विजेता को सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम क्वालिफायर 2 में पहुंचेगी, जहां उसका सामना क्वालिफायर 1 में हारने वाली टीम से होगा। क्वालिफायर 2 से फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम का फैसला होगा।
जाफना किंग्स ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब
LPL के इतिहास में जाफना किंग्स सबसे सफल टीम है। वह 5 सीजन में 4 बार चैंपियन बन चुकी है। पिछले सीजन जाफना किंग्स ने ही खिताब जीता था। 2020 में शुरू हुई इस लीग के पहले तीन सीजन में जाफना किंग्स चैंपियंस बनी थी। LPL 2023 में बी-लव कैंडी चैंपियन बनी। इसके अगले सीजन यानी LPL 2024 में जाफना किंग्स ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की।