टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने की दहलीज पर खड़े हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर होना है। टीम के उप-कप्तान ऋषभ पंत इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग का ऑल टाइम सिक्स रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। दरअसल, सहवाग टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। पंत उनका रिकॉर्ड तोड़ने से महज 3 छक्के दूर हैं।
रोहित शर्मा भी छूट जाएंगे पीछे
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 103 मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 90 छक्के निकले। पंत ने सिर्फ 46 मैचों में 88 छक्के जड़ दिए हैं। इस मामले में वह फिलहाल रोहित शर्मा (88 छक्के) के साथ बराबरी पर हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में पंत एक छक्का लगाते ही रोहित से आगे निकल जाएंगे। वहीं सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 3 छक्कों की जरूरत है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बेन स्टोक्स के नाम है। इंग्लैंड के कप्तान ने इस फॉर्मेट में अब तक 133 छक्के लगाए हैं। उनके बाद ब्रैंडन मैकुलम (107) और एडम गिलक्रिस्ट (100) हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की वापसी, तारीख का हुआ खुलासा
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
- वीरेंद्र सहवाग - 90 छक्के (103 मैच)
- ऋषभ पंत - 88 छक्के (46 मैच)
- रोहित शर्मा - 88 छक्के (67 मैच)
- एमएस धोनी - 78 छक्के (90 मैच)
- रवींद्र जडेजा - - 74 छक्के (83 मैच)
यह भी पढ़ें: 'बुमराह खेलेंगे या नहीं?' सुरेश रैना ने बताई असली बात
शानदार फॉर्म में हैं पंत
ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। पंत ने सीरीज के पहले 3 मैचों में 70.83 की औसत से 425 रन बना लिए हैं। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। भारतीय टीम मैनचेस्टर में भी उनसे ऐसा ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। वह फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे है।
स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे पंत?
ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन उंगली में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्होंने पूरे मुकाबले में विकेटकीपिंग नहीं की। उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने दस्ताने पहने। भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेशकाटे ने संकेत दिए हैं कि पंत मैनचेस्टर टेस्ट में बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं। वहीं जुरेल को विकेटकीपर के रूप में खिलाया जाएगा।