logo

ट्रेंडिंग:

नेपाल ने वेस्टइंडीज को हराया, फुल मेंबर टीम के खिलाफ दर्ज की पहली जीत

नेपाल और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शारजाह खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में नेपाल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।

Nepal Cricket Team

नेपाल की क्रिकेट टीम। (File Photo Credit: ICC/X)

नेपाल की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। शारजाह में खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में नेपाल ने वेस्टइंडीज को 19 रन से हरा दिया है। किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ नेपाल की यह पहली जीत है। उसकी इस ऐतिहासिक जीत के हीरो कप्तान रोहित पौडेल रहे, जिन्होंने 35 गेंद में 38 रन बनाने के अलावा 3 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट भी लिया। ICC टी20 रैंकिंग में नेपाल 18वें स्थान पर है, जबकि वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका से ऊपर छठे नंबर पर है।

149 रन का टारगेट नहीं हासिल कर पाई कैरेबियाई टीम

शनिवार (27 सितंबर) को टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी नेपाल की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 148 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम 9 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी। नेपाल के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी मजबूत टीम नहीं भेजी है। लेकिन इससे नेपाल की उपलब्धि बिल्कुल भी कम नहीं आंकी जाएगी। नेपाल की टीम पहली बार किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ बाइलेटरल सीरीज खेल रही है। तिस पर से वेस्टइंडीज की टीम में जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, अकील हुसैन, कीसी कार्टी और उबेद मकॉय जैसे स्टार शामिल थे।

 

नेपाल के लिए रोहित पौडेल के अलावा कुशल मल्ला और गुलसन झा ने क्रमश: 30 और 22 रन की उपयोगी पारियां खेली। टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का युवराज सिंह (12 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ने वाले दीपेंद्र सिंह ऐरी (9 गेंद) ने 17 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 4 विकेट झटके। नवीन बिदाईसी के खाते में भी 3 विकेट रहे। कैरेबियाई टीम के कप्तान और टी20 के वर्ल्ड नंबर-3 बॉलर अकील हुसैन ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिए।

 

यह भी पढ़ें: युवराज की बात नहीं मान रहे अभिषेक, वर्ना हर मैच में आएगी सेंचुरी

नेपाल के गेंदबाजों ने भी किया कमाल

बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद नेपाल के गेंदबाजों ने भी कमाल दिखाते हुए वेस्टइंडीज की आधी टीम 68 रन पर समेट दी। नेपाल ने इसके बाद भी अच्छी गेंदबाजी जारी रखी और वेस्टइंडीज को 129 पर रोक दिया। उसकी ओर से मीडियम पेस बॉलिंग ऑलराउंडर सोमपाल कामी को छोड़कर सभी गेंदबाजों ने विकेट लिए। कुशल भुर्टेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए, जिसमें से एक होल्डर का था।

 

वेस्टइंडीज की ओर से इस मुकाबले में नवीन बिदाईसी हाईएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 25 गेंद में 22 रन बनाए। काइल मेयर्स (5), कीसी कार्टी (16) और होल्डर (5) फ्लॉप साबित हुआ। कप्तान अकील हुसैन ने 9 गेंद में 2 छक्कों की मदद से 18 रन की तेज पारी खेली। हालांकि उनकी यह पारी तब आई, जब मैच वेस्टइंडीज के हाथ से निकल चुका था।

 

यह भी पढ़ें: भारत या पाकिस्तान, फाइनल में कौन मारेगा बाजी? वसीम अकरम ने बताया

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

 

नेपाल - कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप जोरा, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, ललित राजबंशी

 

वेस्टइंडीज - काइल मेयर्स, अमीर जंगू, एकीम ऑगस्टे, जेवेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, नवीन बिदाईसी, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, अकील हुसैन (कप्तान), ओबेद मकॉय, रेमन सिमंड्स

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap