logo

ट्रेंडिंग:

हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड की उड़ाई धज्जियां, 222 के स्ट्राइक रेट से ठोके 78 रन

इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 78 रन की धमाकेदारी पारी खेली। ओपनर फिल सॉल्ट भी कीवियों पर कहर बनकर टूटे।

Harry Brook

हैरी ब्रूक, File Photo Credit: ICC/X

इंग्लैंड की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच फिलहाल 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। क्राइस्टचर्च में सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लिश टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में सबसे बड़े टी20I स्कोर का रिकॉर्ड रहा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18 ओवर में 171 पर ही सिमट गई और उसे 65 रन से करारी हार झेलनी पड़ी।

 

इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी ब्रूक ने तूफानी पारी खेलीचौथे नंबर पर उतरे ब्रूक ने 35 गेंद में 222.85 के स्ट्राइक रेट से 78 रन ठोके, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। ब्रूक जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, लग रहा था कि वह अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ देंगे। हालांकि 18वें ओवर में वह काइल जेमीसन का शिकार बन गए। आउट होने से पहले उन्होंने इंग्लैंड को 200 के करीब पहुंचा दिया था

 

यह भी पढ़ें: स्पॉट फिक्सिंग करने वाले अफरीदी ने रिटायरमेंट की उम्र में किया टेस्ट डेब्यू

फिल सॉल्ट और टॉम बैंटन की भी आतिशी बल्लेबाजी

ब्रूक के जाने के 1 गेंद बाद ही ओपनर फिल सॉल्ट भी आउट हो गए। सॉल्ट ने 56 गेंद में 85 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया। ब्रूक-सॉल्ट के आउट होने के बाद टॉम बैंटन का कहर देखने को मिला। बैंटन ने महज 12 गेंद में नाबाद 29 रन जड़ दिए। उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का उड़ाते हुए इंग्लैंड को धाकड़ फिनिश दी, जिससे टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। सैम करन 3 गेंद 1 छक्के की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

 

यह भी पढ़ें: 176.5 kmph की स्पीड... मिचेल स्टार्क ने फेंकी ODI की सबसे तेज गेंद? यह है सच्चाई

न्यूजीलैंड के गेंदबाज बुरी तरह पिटे

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला उस समय सही साबित होता दिखा, जब जैकब डफी ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जोस बटलर (4) को चलता कर दिया। मगर इसके बाद कीवी गेंदबाजों का बुरा हाल रहा। ब्रूक-सॉल्ट ने उनकी चौतरफा धुनाई की। जेमीसन ने भले ही इन दोनों बल्लेबाजों को चलता किया लेकिन वह न्यूजीलैंड के सबसे महंगे गेंदबाज रहे। लंबे कद के इस बॉलर ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए। मैट हेनरी, जैकब डफी और मिचेल सैंटनर ने भी 40 से ज्यादा रन दिए। माइकल ब्रेसवेल ने 3 ओवर में 36 रन खाए। वहीं जिमी नीशन ने 1 ओवर बॉलिंग की, जिसमें उन्हें 20 रन पड़े।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap