logo

ट्रेंडिंग:

नीतीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर, टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

आकाश दीप और अर्शदीप सिंह की चोट से परेशान टीम इंडिया को एक बुरी खबर मिली है। नीतीश कुमार रेड्डी चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

Nitish Kumar Reddy

लॉर्ड्स टेस्ट में बेन डकेट का विकेट लेने के बाज जोश में नीतीश कुमार रेड्डी। (Photo Credit: BCCI/X)

इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मुकाबले में अर्शीदीप सिंह और आकाश दीप का खेलना संदिग्ध हैवहीं अब युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी हैमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 साल के नीतीश पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं।

 

नीतीश रविवार (20 जुलाई) को जिम में ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुएउन्हें घुटने में चोट लगी थीइसके बाद तुरंत स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला है कि उनका लिगामेंट डैमेज हुआ है। ऐसे में उनका इंग्लैंड दौरा पहले ही समाप्त हो गया है। भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट शुरू होने में दो दिन का वक्त बचा है और चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती लिस्ट ने कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर को प्लेइंग-XI को लेकर मुश्किल में डाल दिया है।

 

यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड्स, पूरी लिस्ट

नीतीश ने लॉर्ड्स में किया था प्रभावित

पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को लीड्स टेस्ट में मौका नहीं मिला था। उन्हें एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में मौका मिला। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने दोनों पारियों में 1-1 रन बनाए, जबकि गेंद से वह कोई कमाल नहीं कर सके। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 336 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। ऐसे में नीतीश के प्रदर्शन उतने मायने नहीं रखते थे। उन्हें बिना किसी संकोच के लॉर्ड्स में उतारा गया। यहां उन्होंने गेंद और बल्ले से अच्छा योगदान दिया।

 

नीतीश ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान एक ही ओवर में उसके दोनों ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉली का विकेट झटका था। दूसरी पारी में उन्होंने एक बार फिर क्रॉली को अपना शिकार बनाया। नीतीश ने बल्ले से 30 और 13 रन बनाए। भारतीय टीम जब 193 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 82 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी, तब उन्होंने और रवींद्र जडेजा ने आठवें विकेट के लिए 30 रन की पार्टनरशिप की थी। नीतीश को लय मिल चुकी थी। ऐसे में उनकी चोट से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। हालांकि BCCI ने अभी उनके बाहर होने का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।

 

यह भी पढ़ें: ICC ने इंग्लैंड को दी WTC फाइनल की मेजबानी, BCCI को लगा झटका

अंशुल कम्बोज टीम से जुड़े

फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे आकाश दीप और अर्शदीप के कवर के तौर पर अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया गया है। हरियाणा के तेज गेंदबाज कम्बोज ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लॉयंस के सामने अनऑफिशियल टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की थी। वह रणजी ट्रॉफी में एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर चर्चा में आए थे। कम्बोज उपयोगी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। देखना होगा कि नीतीश की जगह उन्हें डेब्यू का मौका मिलता है या मैनेजमेंट फिर से शार्दुल ठाकुर पर भरोसा जताती है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap