logo

ट्रेंडिंग:

PAK vs SA 1st Test Day: शतक से चूके इमाम, नहीं चला बाबर का बल्ला

लाहौर में खेले जा रहे पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत पाकिस्तान के लिए शानदार रही। आइए जानते हैं, लाहौर टेस्ट के पहले दिन का पूरा हाल।

PAK vs SA 1st day test match

PAK vs SA टेस्ट का पहला दिन: Photo Credit: X handle/ Proteas Men

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पहले दिन पाकिस्तान ने शानदार वापसी की है। शुरुआती झटकों के बाद पाकिस्तानी टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 313 रन बना लिए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने लगभग दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए 93 रनों की उम्दा पारी खेली है। हालांकि, वह शतक से चूक गए लेकिन उनके खेल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी है।

 

इमाम ने कप्तान शान मसूद (76 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 161 रनों की अहम साझेदारी की है। स जोड़ी ने पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नए चक्र में मजबूत शुरुआत दी है। मीडिल आर्डर में पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाने लगी थी लेकिन मोहम्मद रिजवान (नाबाद 62) और सलमान अली आगा (नाबाद 52) की 114 रनों की अटूट साझेदारी ने टीम को मुश्किल से उबार लिया।

 

यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के प्लेऑफ में कौन-कौन सी टीमें पहुंचेंगी?

दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के तीनों स्पिनर, सेनुरान मुथुसामी (दो विकेट), सायमन हार्मर (एक विकेट) और प्रेनेलन सुब्रायेन (एक विकेट) ने कड़ी मेहनत की और पाकिस्तान के स्कोर को 199 तक पहुंचते ही तीन विकेट झटक लिए थे।  वहीं, पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज  रिजवान और आगा की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी ने पाकिस्तान की टीम को स्थिरता दी है।

 

मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की मिस फील्डिंग भी देखने को मिली है। कप्तान एडेन मार्करम और उनके साथियों ने रिजवान और आगा के आसान कैच छोड़ दिए, जिसका फायदा दोनों बल्लेबाजों ने खूब उठाया है।

 

यह भी पढ़ें: प्लेऑफ में पहुंची पुनेरी पलटन, तमिल थलावाज को दी शिकस्त

पाकिस्तान की खराब शुरुआत

दिन के शुरुआती सत्र में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही थी, जब कागिसो रबाडा ने केवल दो रन पर अब्दुल्ला शफीक को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था। इसके बाद इमाम और मसूद ने शानदार बल्लेबाजी करके मैच में टीम की वापसी कराने में अहम योगदान दिया है।

 

पारी के बीच में दक्षिण अफ्रीका ने लगातार तीन विकेट झटके थे, जिसमें सुब्रायेन ने मसूद को एलबीडब्ल्यू किया फिर मुथुसामी ने लगातार दो गेंदों पर इमाम और साउद शकील (शून्य) को आउट किया। इसके तुरंत बाद बाबर आजम भी केवल 23 रन बनाकर हार्मर की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

 

दिन का अंत पाकिस्तान के लिए संतुलित स्थिति में हुआ, जहां रिजवान और आगा की जोड़ी नाबाद रही। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम, जो लगातार 10 टेस्ट जीत चुकी है, इस मैच में अपने नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में खेल रही है, क्योंकि वह चोटिल हैं। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap