logo

ट्रेंडिंग:

स्पिनर बिगाड़ेंगे भारत का खेल? पाकिस्तानी हेड कोच ने किया बड़ा दावा

पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने मोहम्म्द नवाज को दुनिया का बेस्ट स्पिनर बताया। उन्होंने कहा रविवार को भारत के साथ मैच के लिए उत्साहित हूं।

Asia Cup 2025

माइक हेसन, Photo Credit: @CallMeSheri1

एशिया कप 2025 में आज 12 सितंबर को पाकिस्तान अपना पहला मैच खेलेगा। पाकिस्तान का मुकाबला दुबई में ओमान के साथ होगा। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद नवाज को दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर बताया है। भारत के साथ होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबले में भी स्पिनर के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। माइक हेसन ने कहा कि वह भारत के साथ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं।

 

भारत के पास अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में स्पिनरों की तिकड़ी है। पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाजों में मोहम्मद नवाज अबरार अहमद और सुफियान मुकीम शामिल हैं। भारत के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन भारत के साथ मुकाबले में उनके मनोबल को प्रभावित करेगा।

 

यह भी पढ़ें: कुलदीप यादव को नहीं खिलाकर गलती करता है भारत, आंकड़ों से समझिए

क्या बोले माइक हेसन?

ओमान के साथ मुकाबले से पहले पाकिस्तान के हेड कोच ने प्रेस कांफ्रेस कर पत्रकारों से बातचीत की। इस प्रेस कांफ्रेस में उनसे सवाल किया गया कि भारत के साथ मुकाबला कलाई के स्पिनरों के बीच होगा। इस सवाल के जवाब में माइक हेसन ने कहा, 'हमारी टीम की खूबसूरती यह है कि हमारे पास पांच स्पिनर हैं। हमारे पास मोहम्मद नवाज हैं, जो मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेस्ट स्पिन गेंदबाज हैं। उनकी वापसी के बाद से पिछले छह महीनों में उनकी रैंकिंग इसी स्तर पर रही है।'

 

मोहम्मद नवाज की रैंकिंग को लेकर माइक हेसन का यह दावा हैरान कर देने वाला है क्योंकि नवाज की रैंकिंग टॉप 10 खिलाड़ियों में भी नहीं है। ताजा ICC रैंकिंग में मोहम्मद नवाज को 30वां रैंक मिला है। हालांकि, माइक हेसन ने इस जवाब रे तुरंत बाद कहा, ' निश्चित रूप से हमारे पास अबरार और सूफियान हैं। सईम अयूब इस समय दुनिया के टॉप 10 ऑल राउंडर में शामिल हैं।' हेसन ने कहा कि हमारे पास स्पिनर गेंदबाजों के कई बिकल्प मौजूद हैं।

 

बता दें कि मोहम्मद नवाज ने हाल में एशिया कप से पहले ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। वह एशिया कप में कलाई के स्पिनर सूफियान मुकीम और अबरार अहमद के साथ पाकिस्तान की धीमी गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

भारत से मुकाबले को लेकर क्या बोले हेसन?

इस रविवार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है। गौरतलब है कि यह मुकाबला पहलगाम हमले और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद हो रहा है। ऐसे में दोनों देशों के साथ-साथ पूरी दुनिया की नजर इस मुकाबले पर है। इस मुकाबले को लेकर हेसन ने कहा, 'मुझे लगता है कि चाहे आप कोई वर्ल्ड कप फाइनल खेलें या फिर इस तरह का कोई बड़ा मैच हर किसी को खेल पर फोक्स रखना होता है और इस रविवार भी इसमें कुछ अलग नहीं होगा।' 

 

यह भी पढ़ें: टूट जाएगा विराट कोहली का एशिया कप रिकॉर्ड? अफगानी बल्लेबाज से है खतरा

 

भारत के साथ मुकाबले पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम जानते हैं कि भारत की टीम ने जैसा प्रदर्शन किया है उससे वह आत्मविश्वास से भरे हैं। हम एक टीम के रूप में हर दिन अच्छा कर रहे हैं। आने वाला मुकाबला बहुत बड़ा है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं।'

मुकाबले के लिए तैयार भारत 

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 14 सितंबर को मैच होने वाला है। इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजर है। 9 सितंबर से शुरू हुए एशिया कप में भारत ने शानदार आगाज किया है। भारत ने 10 सितंबर को हुए मुकाबले में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap