एशिया कप 2025 के सुपर-4 में आज (25 सितंबर) पाकिस्तान और बांग्लादेश की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के लिए यह 'वर्चुअल सेमीफाइनल' मुकाबला है। इसमें जीत दर्ज करने वाली टीम 28 सितंबर को फाइनल में भारत से भिड़ेगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा। इस अहम मैच में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। उसके कप्तान और टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज लिटन दास अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं।
भारत के खिलाफ पिछले मैच में लिटन साइड स्ट्रेन के चलते नहीं खेले थे। समझा जा रहा था कि वह पाकिस्तान के सामने उतर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उनकी गैरमौजूदगी में जाकेर अली एक बार फिर टीम की कमान संभाल रहे हैं। जाकेर ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि प्लेइंग-XI में 3 बदलाव हैं। वहीं पाकिस्तानी टीम बिना किसी बदलाव के उतरी है।
यह भी पढ़ें: अश्विन से पहले ये 2 भारतीय क्रिकेटर भी खेल चुके हैं BBL
महेदी, तस्कीन और नुरुल को मिला मौका
बांग्लादेश ने मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद और तंजिद हसन को बाहर कर महेदी हसन, तस्कीन अहमद और नुरुल हसन को अपनी प्लेइंग-XI शामिल किया है। बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे जाकेर अली ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा कर रहे हैं। इसीलिए हमने गेंदबाजी चुना। उन्होंने बताया कि पिच सूखी है। बांग्लादेश की टीम कल ही दुबई के मैदान पर भारत से भिड़ी थी।
उसने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करते हुए टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी क्रम को 168 रन पर रोक दिया था। हालांकि बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने निराश किया और गेंदबाजों की मेहनत बेकार चली गई। आज इस टीम की नजरें पाकिस्तान को हर डिपार्टमेंट में पछाड़ने पर होगी।
यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज के बीच में आराम करेंगे बुमराह? अगरकर ने दिया जवाब
आत्मविश्वास से भरा है पाकिस्तान
पाकिस्तान को सुपर-4 में अपने पहले मुकाबले में भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसने श्रीलंका को हराकर फाइनल की अपनी उम्मीदें जीवित रखीं। पिछले मैच में मिली जीत से पाकिस्तान के हौसले बुलंद होंगे। उसने फहीम अशरफ, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी की तेज गेंदबाजी तिकड़ी पर भरोसा बरकरार रखा है। पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस के समय कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे।
प्लेइंग-XI:
बांग्लादेश: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमॉन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकेर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
पाकिस्तान - साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।