प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के 66वें मैच में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 33-29 से हरा दिया। रविवार (5 अक्टूबर) को चेन्नई में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने आखिरी मिनटों में सुपर टैकल की बदौलत बाजी मारी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज से पिछली हार का बदला भी ले लिया है।
बेंगलुरु बुल्स की 12 मैचों में यह छठी जीत है और अब वह 12 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में छठे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं तमिल थलाइवाज को 12 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है और वह 10 पॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है। बेंगलुरु बुल्स के लिए अलीरेजा मीरजैन ने 10 और डिफेंडर संजय ने 5 पॉइंट्स लिए। तमिल थलाइवाज के लिए कप्तान अर्जुन देशवाल ने 9 और रोहित ने 6 पॉइंट्स लिए लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ।
यह भी पढ़ें: PKL 2025 में सबसे ज्यादा रेड पॉइंट्स हासिल करने में कौन आगे है?
तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धा को हराया
दिन के पहले मैच में तेलुगु टाइटंस ने यूपी योद्धा को 40-35 से मात दी। तेलुगु टाइटंस की यह लगातार चौथी है। उसकी जीत के हीरो भरत हुड्डा और विजय मलिक रहे। भरत हुड्डा ने 14 और विजय मलिक ने 9 पॉइंट्स लिए। यूपी योद्धा की ओर से भवानी राजपूत ने सबसे ज्यादा 16 पॉइंट्स जुटाए।
तेलुगु टाइटंस के 12 मैचों में सातवीं जीत के बाद 14 पॉइंट्स हो गए हैं और वह टेबल में मजबूती के साथ तीसरे नंबर पर कायम है। वहीं यूपी योद्धा को 11 मैचों में सातवीं हार का सामना करना पड़ा है। टीम की यह लगातार तीसरी हार है।
यह भी पढ़ें: देवांक दलाल ने रचा इतिहास, फिर भी हारी बंगाल वॉरियर्स
PKL 2025 में आज किसका-किसका मैच है?
पीकेएल में आज (6 अक्टूबर) के पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और दबंग दिल्ली की भिड़ंत होगी। दबंग दिल्ली 10 में से 9 मैच जीतकर टेबल टॉपर बनी हुई है, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स 11 मैचों में 6 जीत के साथ छठे नंबर पर है। इसके बाद यूपी योद्धा और पटना पाइरेट्स की टक्कर होगी। यूपी योद्धा की तरह पटना पाइरेट्स का भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वह 9 में से 2 ही मैच जीत पाई है और टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।