logo

ट्रेंडिंग:

वॉशिंगटन सुंदर को बॉलिंग दो... अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को लताड़ा

दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की जमकर क्लास लगाई है। अश्विन का कहना है कि अगर वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी की नहीं करवानी है तो उसे खिला क्यों रहे हो?

KL Rahul Washington Sundar

केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर, Photo Credit: BCCI/X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ अफ्रीका के जारी वनडे सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद साधारण रही है। टीम इंडिया के गेंदबाज रांची में खेले गए पहले वनडे में 349 रन मुश्किल से डिफेंड कर पाए थे। वहीं दूसरे वनडे में वे 358 रन नहीं बचा पाए। लगातार दो मैचों में बुरी तरह धुनाई के बाद भारतीय गेंदबाजों और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर सवाल उठ रहे हैं। खासकर टीम में वॉशिंगटन सुंदर के रोल के लेकर भी बवाल मचा हुआ है।

 

बॉलिंग ऑलराउंडर सुंदर को पहले मैच में नंबर-5, जबकि दूसरे में छठे नंबर पर भेजा गया था। सुंदर इन दोनों मैचों में बल्ले से फ्लॉप रहे, वहीं गेंदबाजी करने के लिए उन्हें कुल 7 ओवर ही मिले। दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सुंदर को कम बॉलिंग देने पर टीम मैनेजमेंट को लताड़ लगाई है। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि सुंदर का रोल एक गेंदबाज का होना चाहिए, जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। अश्विन का मानना है कि सुंदर को पूरे ओवर दिए जाने चाहिए, जिससे उनका बल्लेबाजी में भी आत्मविश्वास रहेगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो सुंदर अपने रोल को लेकर गफलत में रहेंगे।

 

यह भी पढ़ें: 'जब वे फॉर्म में आएंगे सब गायब हो जाएंगे', रोहित-विराट पर बोले रवि शास्त्री

'सुंदर को इस स्थिति में मत डालो'

अश्विन ने कहा, 'एक बार जब आपने वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-XI में रखने का फैसला कर लिया तो आपको उसका रोल एक बॉलर के रूप में देखना होगा जो बल्लेबाजी भी करना चानता हो। आपको उसके कोटे के सारे ओवर करवाने होंगे। लगातार बॉलिंग करने पर ही उसका माइंडसेट एक ऐसे गेंदबाज का होगी जो बल्लेबाजी भी कर सकता है। अगर वह सिर्फ बल्लेबाजी और कुछ ओवर गेंदबाजी करेगा तो वह यही सोचता रहेगा कि आखिर टीम में उसका रोल क्या है। उसे इस स्थिति में नहीं छोड़ना चाहिए और टीम को उसका रोल क्लीयर करना चाहिए।'

 

यह भी पढ़ें: जिसे धोनी ने समझा 'नौसिखिया', उसने सरफराज-सूर्या की मुंबई को हिला डाला

 

पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले अश्विन ने आगे बताया कि हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को एक अदद फिनिशर की कमी खल रही है। अश्विन ने कहा, 'भारत ने पहले दोनों वनडे में भी बल्लेबाजी से अच्छा फिनिश नहीं किया। हमारे पास हार्दिक पंड्या जैसा फिनिशर नहीं है तो नीतीश कुमार रेड्डी जैसा बल्लेबाज क्यों नहीं खेला।' 

 

उन्होंने सुंदर की जगह नीतीश को प्लेइंग-XI में शामिल करने का सुझाव दिया। अश्विन ने कहा, 'मुझे लगता नहीं है कि वे ऋषभ पंत को फिनिशर के तौर पर देख रहे हैं या नहीं। भारत बल्लेबाजी में अच्छी तरह से फिनिश नहीं कर पा रहा है तो ऐसे में स्पिन ऑलराउंडर की जगह तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को खिलाना चाहिए।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap