अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए रणजी ट्राफी मैच में बिहार टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पारी और 165 रन के अंतर से बड़ी जीत दर्ज की है। इस जीत में टीम के बल्लेबाज आयुष लोहारुका के दोहरे शतक और गेंदबाज साकिब हुसैन के 10 विकेट ने अहम भूमिका निभाई है। इस सीजन में बिहार टीम की कप्तानी साकीबुल गनी कर रहे हैं, जबकि वैभव सूर्यवंशी उपकप्तान हैं। हालांकि इस मैच में वैभव का बल्ला कुछ खास नहीं चला। बिहार की टीम प्लेट ग्रुप में खेल रही है और उसने सीजन की शुरुआत जोरदार जीत से की है।
मैच की शुरुआत में अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन टीम की पहली पारी सिर्फ 105 रन पर सिमट गई। जवाब में बिहार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 542 रन का बड़ा स्कोर बनाया और 437 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में अरुणाचल की टीम ने कुछ संघर्ष जरूर किया लेकिन पूरी टीम 272 रन पर आउट हो गई।
यह भी पढ़ें: 11 चौके-छक्के... रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह का कोहराम, जड़ा धमाकेदार शतक
आयुष लोहारुका ने दिखाया अपना जलवा
बिहार की तरफ से आयुष लोहारुका ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 37 चौकों और एक छक्के की मदद से 226 रन बनाए। अमाव किशोर ने 52 रन, कप्तान साकीबुल गनी ने 59 रन, बिपिन सौरभ ने 52 रन और सचिन कुमार ने 75 रन का योगदान दिया। वैभव सूर्यवंशी इस मैच में केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए थे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी हमले में 3 अफगानी क्रिकेटरों की मौत, ACB ने ट्राई सीरीज से किया इनकार
कौन हैं बिहार टीम के बॉलर शाकिब हुसैन?
बिहार के गोपालगंज के रहने वाले साकिब हुसैन ने इस रणजी सीजन के पहले ही मैच में अपनी बॉलिंग से सबका ध्यान आकर्षित किया। साकिब हुसैन ने अपनी शानदार लय में गेंदबाजी करते हुए पहली पारी के 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किया, जबकि दूसरी पारी में 16 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट झटके। इस मैच में साकिब ने दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए। दूसरी पारी में बिहार के लिए हिमांशु सिंह ने 3 विकेट लिया। साकिब की धारदार बॉलिंग की वजह से बिहार ने धमाकेदार जीत दर्ज की। 21 वर्षीय साकिब आईपीएल 2024 का खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि उन्हें उस सीजन कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला था।