logo

ट्रेंडिंग:

रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया, लोग बोले- कोहली से भी पतले हो गए

रोहित शर्मा वनडे सीरीज की तैयारी में लगे हुए हैं। नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए वायरल हो रही वीडियो में रोहित शर्मा पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा: Photo Credit: Viral Video Clip

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्शन में नजर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार से वडोदरा में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित की वापसी को लेकर उत्साह चरम पर है। 2027 आईसीसी वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज भारत के लिए अहम मानी जा रही है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुभवी जोड़ी एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजी की कमान संभालती दिखेगी।

 

हाल ही में नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिनमें वह पहले से ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं। उनकी फिटनेस को लेकर फैंस के बीच चर्चाएं तेज हो गई हैं। पिछले साल शानदार प्रदर्शन और रिकॉर्डतोड़ उपलब्धियों के बाद रोहित एक बार फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी लय बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह वनडे सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्टार जोड़ी एक साथ खेलती दिखाई देगी।

 

यह भी पढ़ें: 'हटाया नहीं, मैंने खुद छोड़ा', BPL के चलते चर्चा में आई रिद्धिमा पाठक कौन हैं?

फैंस ने कहा, 'विराट से भी पतले हुए रोहित..'

रोहित शर्मा की नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए वायरल हो रही वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि इस वीडियो में रोहित, विराट कोहली से भी ज्यादा पतले दिख रहे हैं।

 

पिछला साल रोहित शर्मा के लिए बेहद खास रहा। उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड और उपलब्धियां अपने नाम कीं। कप्तान के तौर पर उन्होंने भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई और फाइनल मुकाबले में मैच जिताऊ 76 रन की पारी खेली।

 

यह भी पढ़ें: 50+ की 7 पार्टनरशिप, ऑस्ट्रेलिया ने एशेज में तोड़ा 134 साल पुराना रिकॉर्ड

आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर-1 बल्लेबाज

रोहित शर्मा अपने करियर में पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बने। इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20,000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया। यह उपलब्धि उन्होंने पिछले महीने विशाखापट्टनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीसरी और अंतिम वनडे मैच में हासिल की थी।

सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड

नवंबर में रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने यह कारनामा रांची के जेएससीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अपना 352वां छक्का लगाकर किया। इस तरह उन्होंने शाहिद अफरीदी का 351 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा, जो 2015 से कायम था। अब तक रोहित शर्मा ने 279 वनडे मैचों में 355 छक्के लगाए हैं।

 

साल का अंत रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन के साथ किया। उन्होंने 14 पारियों में 650 रन बनाए, उनका औसत 50.00 और स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा रहा। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए, जबकि उनका सबसे ज्यादा स्कोर 121 रन नाबाद रहा।

 

मई महीने में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिससे उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का एक सुनहरा अध्याय समाप्त हो गया।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap