भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी ने चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से हराया। भारतीय जोड़ी के सामने आरोन और सोह ने 41 मिनट में ही सरेंडर कर दिया।
सात्विक-चिराग ने पिछले हफ्ते वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और फिर वे हॉन्ग कॉन्ग ओपन के फाइनल में पहुंचे थे। हालांकि फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। एशियन गेम्स चैंपियन सात्विक-चिराग की जोड़ी इस बार मौका नहीं चूकना चाहेगी।
यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना ने 50 गेंद में ठोका शतक, टूट गया विराट कोहली का रिकॉर्ड
फाइनल में सात्विक-चिराग के सामने है कठिन चुनौती
चाइना मास्टर्स के फाइनल में सात्विक-चिराग के सामने टॉप सीड कोरियाई जोड़ी किम वोन हो और सियो सियुंग जाए की चुनौती है। इस वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी ने इंडोनेशिया के फजर अल्फियान और मुहम्मद शोहिबुल फिकरी को 21-13, 21-17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है।
सात्विक-चिराग ने शुरुआत से दिखाई आक्रामकता
इस मैच से पहले सात्विक और चिराग का दो बार के ओलंपिक मेडलिस्ट मलेशियाई जोड़ी के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-11 था। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और फ्रंट कोर्ट पर भी दबदबा बनाए रखा जबकि मलेशियाई खिलाड़ी विशेषकर आरोन 41 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान लय में नहीं दिखे।
चिराग ने जीत के बाद कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। हम बात कर रहे थे कि इस साल बहुत सेमीफाइनल खेले हैं लेकिन फाइनल नहीं खेल पाए। पिछले सप्ताह फाइनल खेला हालांकि जीत नहीं सके। इस सप्ताह फिर फाइनल में हैं और अब बेहतर प्रदर्शन करना है। हम आराम करने के बाद कल फाइनल की तैयारी करेंगे।'
यह भी पढ़ें: 'फोन बंद करो और सो जाओ,' भारत-पाक मैच से पहले बोले सूर्या
पहले गेम में हुई बराबरी की टक्कर
शुरुआती गेम में दोनों जोड़ियों में कड़ी टक्कर देखने को मिली। आरोन और सोह ने लगातार चार पॉइंट लेकर 10-7 की बढ़त बनाई। हालांकि आरोन की तीन गलतियों से सात्विक और चिराग ने वापसी कर ली। ब्रेक तक मलेशियाई खिलाड़ियों ने एक पॉइंट की बढ़त बनाई हुई थी। आरोन नेट पर फिर लड़खड़ा गए जिससे सात्विक-चिराग को फिर से बढ़त मिल गई। सात्विक के लगातार स्मैश और प्रतिद्वंद्वियों की गलतियों ने भारतीय जोड़ी को 18-14 से आगे कर दिया। सात्विक के शानदार रिटर्न ने उन्हें चार गेम प्वाइंट दिलाए जिससे उन्होंने पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में सात्विक और चिराग ने 5-2 की बढ़त को 8-2 तक पहुंचाया। हालांकि मलेशियाई खिलाड़ियों ने अंतर 6-8 तक कम कर दिया। मगर ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-6 से आगे थे। भारतीय जोड़ी ने फिर 15-9 की बढ़त में इजाफा करते हुए इसे 16-12 कर दिया। अंत में मलेशियाई खिलाड़ियों की गलतियों का फायदा उठाते हुए भारतीय जोड़ी मुकाबला जीत गई।