logo

ट्रेंडिंग:

सात्विक-चिराग की जोड़ी एक और फाइनल हारी, खिताब का सपना टूटा

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को चाइना मास्टर्स 2025 के फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी किम वोन हो और सियो सियुंग जाए से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने लगातार दूसरा फाइनल गंवाया है।

Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty

सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी। (File Photo Credit: PTI)

भारत के सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार गई है। रविवार (14 सितंबर) को चीन के शेनझेन में हुए फाइनल में सात्विक-चिराग को वर्ल्ड नंबर-1 जोड़ी किम वोन हो और सियो सियुंग जाए ने 21-19, 21-15 से हरा दिया। सात्विक चिराग की यह फाइनल में लगातार दूसरी हार है। भारतीय जोड़ी ने पिछले हफ्ते हॉन्ग कॉन्ग ओपन का भी फाइनल गंवाया था।

अच्छी शुरुआत के बाद पिछड़े सात्विक-चिराग

कोरिया के किम वोन हो और सियो सियुंग जाए ने हाल ही में BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियशिनप 2025 में गोल्ड जीता था। इस वर्ल्ड चैंपियन जोड़ी के सामने 8वीं वरियता प्राप्त सात्विक-चिराग ने पहले गेम में अच्छी पकड़ बना ली थी। सात्विक-चिराग ने लगातार 8 पॉइंट्स जीतकर 14-7 की लीड हासिल की थी लेकिन इसके बाद कोरियाई जोड़ी ने वापसी कर ली। किम-सियो ने लगातार 6 पॉइंट्स जीतकर गैप को कम किया और फिर इस मोमेंटम को बरकरार रखते हुए पहला गेम अपने नाम कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच आज, पढ़िए कहां देख सकते हैं लाइव

 

दूसरे गेम में भी इस तरह कड़ी टक्कर हुई। ब्रेक तक कोरियाई जोड़ी सिर्फ 1 पॉइंट्स तक आगे थी। सात्विक-चिराग ने 11-11 की बराबरी हासिल की लेकिन वे पहले गेम की तरह फिर से लय खो बैठे। किम-सियो ने लगातार 4 पॉइंट्स जीतकर भारतीय जोड़ी को खिताब से दूर कर दिया। फाइनल मुकाबला 45 तक चला।

सात्विक-चिराग ने लंबे समय से नहीं जीता कोई खिताब

सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से हराकर खिताब की उम्मीद जताई थी लेकिन फाइनल में वे किम-सियो की कड़ी चुनौती से पार नहीं पा सके। BWF बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियशिनप 2025 में ब्रॉन्ज जीतने वाले सात्विक-चिराग को खिताब का इंतजार बढ़ता जा रहा है। वे पिछले साल मई में थाईलैंड ओपन में खिताब जीत के बाद से खाली हाथ हैं।

 

यह भी पढ़ें: BCCI अध्यक्ष बनने की चर्चा, मिथुन मन्हास ने खुद कितने मैच खेले हैं?

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap