एशिया कप 2025 के सुपर-4 में पाकिस्तान को पहली जीत मिल गई है। उसन ने भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद श्रीलंका को हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं। पाक टीम अब 25 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंच सकती है, जहां उसके सामने टीम इंडिया की चुनौती हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो 15 दिन के अंदर भारत-पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला होगा। पिछली दो भिड़ंत में भारतीय टीम ने बाजी मारी है।
एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाना है। पाकिस्तान को खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को हर हाल में हराना होगा। इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के बयान पर निशाना साधा है। सूर्या ने रविवार (21 सितंबर) को सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद कहा था कि दोनों टीमों के बीच कोई राइवलरी नहीं बची है। उनका मानना था कि हालिया समय में भारतीय टीम का एकतरफा दबदबा रहा है। सूर्या के इस बयान पर अफरीदी ने सीधा जवाब देने से परहेज किया लेकिन फाइनल में देख लेने की बात कही।
यह भी पढ़ें: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किए जाने की है चर्चा, कौन हैं मानव सुथार?
शाहीन की कम नहीं हुई अकड़
शाहीन शाहन अफरीदी इस एशिया कप में भारत के खिलाफ दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं लेकिन उनकी अकड़ कम होती नहीं दिखाई दे रही है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या के बयान पर पूछे गए सवालों के जवाब में शाहीन ने कहा, 'यह उसका अपना विचार है, उसे कहने दीजिए। जब हम (संभावित एशिया कप फाइनल में) मिलेंगे तो देखेंगे कि क्या है, क्या नहीं। तब देख लेंगे। हम एशिया कप जीतने आए हैं और इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे।'
सूर्यकुमार यादव ने कहा था कि किसी राइवलरी को वास्तविक मानने के लिए नतीजों का अंतर 12-3 नहीं होना चाहिए, जो फिलहाल टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत हार का रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें: यूथ ODI में सबसे ज्यादा छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा एक और रिकॉर्ड
हारिस रऊफ और फरहान पर क्या बोले शाहीन?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों में तल्खी देखने को मिली है। भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए मैच से पहले और बाद में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने की पॉलिसी अपनाई है। वहीं सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रति आक्रामक रुख अपनाया। हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस का मजाक उड़ाया तो वहीं साहिबजादा फरहान ने फिफ्टी लगाने के बाद बंदूक चलाने के उत्तेजक जश्न से उकसाया।
हारिस रऊफ और फरहान के रवैये पर पूछे गए सवाल के जवाब में शाहीन ने बात को गोल-गोल घुमाते हुए कहा, 'आक्रामक होने की कोई खास योजना नहीं है। हम हमेशा से ही आक्रामक रहे हैं। क्रिकेट इसी तरह खेला जाता है और टीम का मनोबल ऊंचा रखा जाता है।' यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी टीम फाइनल में संभावित भारत-पाक मुकाबले पर भी चर्चा कर रही है, शाहीन ने कहा, 'हम अभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं, जब पहुंचेंगे तब इस बारे में सोचेंगे।'
'लोगों को जो सोचना है सोचें...'
शाहीन से जब पूछा गया कि दोनों टीमों के बीच 'क्या चल रहा है' तो उन्होंने पहले तो मजाकिया लहजे में कहा, 'क्या चल रहा है?' जब उनसे खास तौर से हारिस रऊफ और फरहान के बारे में सवाल हुए तो शाहीन ने एक बार फिर इस मुद्दे को टाल दिया। उन्होंने कहा, 'हमारा काम क्रिकेट खेलना है। लोग जो चाहे सोच सकते हैं। हम यहां एशिया कप जीतने आए हैं। हम पाकिस्तान की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।'