सुमित अंतिल ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीत लिया है। 27 साल के सुमित T64 कैटेगरी में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने मंगलवार (30 सिंतबर) को 71.37 मीटर दूर भाला फेंका और गोल्ड जीतने के साथ नया चैंपियनशिप रिकॉर्ड भी बनाया। इससे पहले वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो के T64 कैटेगरी में 70.83 मीटर का रिकॉर्ड था, जो सुमित ने ही 2023 में पेरिस में बनाया था। अब उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुमित का यह लगातार तीसरा गोल्ड है। सुमित इस चैंपियनशिप के सबसे सफल भारतीय एथलीट बन गए हैं। कमाल की बात है कि सुमित की इस सफलता को देखने के लिए नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा भी स्टैंड में मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: महिला ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजयी आगाज, दीप्ति ने दिलाई जीत
गोल्ड जीतर भी क्यों खुश नहीं हैं सुमित अंतिल?
जैवलिन थ्रो के T64 कैटेगरी में सुमित को कोई चुनैती देने वाला नहीं था। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कोलंबिया के टॉमस सोटो मीना रहे, जिनका बेस्ट थ्रो 48.38 मीटर का था। यह सुमित के बेस्ट थ्रो से लगभग 25 मीटर कम था। सुमित गोल्ड जीतने के बाद भी उतने खुश नहीं दिखे। उनका निशाना वर्ल्ड रिकॉर्ड को बेहतर करने पर था, जो उन्होंने 2023 एशियन पैरा गेम्स के दौरान बनाया था। सुमित ने 2023 एशियन पैरा गेम्स में 73.29 मीटर दूर थ्रो फेंका था। सुमित इस रिकॉर्ड को तोड़ने से लगभग 2 मीटर से चूक गए।
सुमित ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद स्पोर्ट्स्टार से कहा, 'मैं सोच रहा था कि मैं और भी दूर करूंगा। मुझे लग रहा था कि मैं एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लूंगा लेकिन कम से कम मुझे चैंपियनशिप रिकॉर्ड तो मिल गया।'
यह भी पढ़ें: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का टॉप-5 प्रदर्शन
भारत ने जीते 4 मेडल
जैवलिन थ्रो के F44 कैटेगरी में भारत ने गोल्ड और सिल्वर जीते। सदीप सरगर ने 62.82 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि संदीप चौधरी (62.67 मीटर) दूसरे नंबर पर रहे। ब्राजील के एडेनिलसन रॉबर्टो (62.36 मीटर) ने ब्रॉन्ज अपने नाम किया। इससे पहले योगेश कथुनिया ने F56 चक्का फेंक इवेंट में भारत को सिल्वर दिलाया। मंगलवार को भारत के खाते में 4 मेडल आए। अब भारत 9 मेडल (4 गोल्ड, 4 सिल्वर, 1 ब्रॉन्ज) के साथ टैली में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। पहले नंबर पर ब्राजील (7 गोल्ड, 14 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज) है। इसके बाद पोलैंड (6 गोल्ड, 1 सिल्वर, 5 ब्रॉन्ज) और चीन (5 गोल्ड, 7 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) है।