logo

ट्रेंडिंग:

महिला ODI वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का विजयी आगाज, दीप्ति ने दिलाई जीत

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 59 रन से हरा दिया। दीप्ति शर्मा की ऑलराउंड खेल की बदौलत टीम इंडिया को यह जीत मिली।

IND W vs SL W

श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करने के बाद जश्न मनाती टीम इंडिया। (Photo Credit: BCCI Women/X)

भारतीय टीम ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में जीत के साथ शुरुआत की है। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड ने मंगलवार (30 सितंबर) को गुवाहाटी में खेले गए टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में श्रीलंका को 59 रन से शिकस्त दी। वर्षा से प्रभावित इस मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 45.4 ओवर में ही 211 पर समेट दिया। स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद 3 विकेट झटक भारतीय टीम को जीत दिलाई।

अमनजोत-स्नेह भी चमकीं

मुकाबले में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। चौथे ओवर में ही स्मृति मंधाना (8) पवेलियन लौट गईं। इसके बाद प्रतिका रावल (37) और हरलीन देओल (48) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मुसीबत से निकाला लेकिन इन दोनों के आउट होते ही भारतीय बिखर गई। 81 रन 1 विकेट के स्कोर से 121 रन तक पहुंचते-पहुंचते आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट गई। इनोका राणावीरा ने 26वें ओवर में 3 विकेट झटके, जिसमें जेमिमाह रॉड्रिग्स (0) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (21) का भी बड़ा शामिल था। कुछ देर बाद ऋचा घोष भी चलते बनीं। यहां से लगा कि अब भारतीय टीम मुश्किल से 200 रन तक ही पहुंच पाएगी। मगर दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर के इरादे कुछ और ही थे।

 

दीप्ति और अमनजोत ने सातवें विकेट के लिए 99 गेंद में 103 रन की साझेदारी कर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। अमनजोत ने 56 गेंद में 57 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। दीप्ति ने 53 गेंद में 3 चौकों की मदद से 53 रन बटोरे। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुईं। स्नेह राणा ने 15 गेंद में 2 चौके और 2 छक्के उड़ाते हुए 28 रन ठोके, जिससे भारत मजबूत स्कोर तक पहुंचा। श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा ने 9 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके।

 

यह भी पढ़ें: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का टॉप-5 प्रदर्शन

 

 

यह भी पढ़ें: नहीं मान रहे मोहसिन नकवी, भारत को एशिया कप ट्रॉफी देने से किया इनकार

श्रीलंकाई कप्तान के विकेट ने दिखाई जीत की राह

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 15.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए थे। श्रीलंकाई टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू और हर्षिता समरविक्रमा आसानी से रन बटोर रही थीं। भारतीय टीम दबाव में थी, तभी दीप्ति ने एक फुल गेंद पर अटापट्टू को क्लीन बोल्ड कर जीत के दरवाजे खोल दिए। अटापट्टू 47 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 43 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। उनके जाने के बाद टीम इंडिया ने लगातार अंतराल पर विकेट झटके और श्रीलंका को मुकाबले से बाहर कर दिया। छठे नंबर पर उतरीं नीलक्षिका सिल्वा ने 29 गेंद में 35 रन की तेज पारी खेली लेकिन यह नाकाफी था। दीप्ति ने 10 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 3 विकेट लिए। श्री चरणी और स्नेह राणा को 2-2 सफलता मिली। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और प्रतिका रावल के खाते में एक-एक विकेट रहे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap