logo

ट्रेंडिंग:

पांच मैचों वाली T20 सीरीज से बाहर हुए तिलक वर्मा, क्या खेल पाएंगे T20 वर्ल्ड कप

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा सर्जरी की वजह से पांच मैचों वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। अटकले लगाई जा रही है कि वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे।

tilak verma

तिलक वर्मा, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 क्रिकेट के मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है। एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर नायक बने युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं, उनकी हालिया सर्जरी के चलते 2025 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। 

 

टेस्टिकुलर टॉर्शन की सर्जरी से गुजरने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह फिट होने के लिए आराम की सलाह दी है, जिससे टीम इंडिया की मध्यक्रम की मजबूती को बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले एक साल में टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके तिलक वर्मा की गैरमौजूदगी न केवल न्यूजीलैंड सीरीज के लिए चुनौती होगी, बल्कि आने वाले विश्व कप की तैयारियों पर भी इसका असर पड़ सकता है।

 

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया, लोग बोले- कोहली से भी पतले हो गए

ANI की रिपोर्ट क्या कहती है?

एएनआई के मुताबिक, 'तिलक वर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20I सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी सर्जरी के चलते टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल लग रहा है।'

 

पिछले एक साल में तिलक वर्मा भारतीय टी20 टीम के अहम बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। एशिया कप 2025 में भारत की जीत में उनका बड़ा योगदान रहा था। फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

 

यह भी पढ़ें: 'हटाया नहीं, मैंने खुद छोड़ा', BPL के चलते चर्चा में आई रिद्धिमा पाठक कौन हैं?

अबतक इन मैचों में कर चुके हैं कमाल

23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अबतक 40 मैचों की 37 पारियों में 1183 रन बना चुके हैं। उनका औसत 49.29 और स्ट्राइक रेट 144.09 रहा है। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं।

कब कहां खेली जाएगी पांच मैचों वाली टी20 सीरीज?

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज 21 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जाएगी। ये मुकाबले नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में होंगे। यह सीरीज भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के लिए 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम मानी जा रही है।

 

डिफेंडिंग चैंपियन भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप ए में नामीबिया, नीदरलैंड्स, पाकिस्तान और अमेरिका के साथ रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगा। इसके बाद 12 फरवरी को नामीबिया, 15 फरवरी को पाकिस्तान और 18 फरवरी को नीदरलैंड्स से उसका मुकाबला होगा।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap