भारतीय घरेलू क्रिकेट का लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे (VHT) ट्रॉफी लगातार सुर्खियों में है। स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण यह टूर्नामेंट लाइमलाइट में है। VHT के मौजूदा सीजन के पहले दो राउंड के मुकाबलों में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज नजर आए। आज (31 दिसंबर) चौथे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन स्टार खिलाड़ी मैदान में हैं।
यशस्वी जायसवाल की वापसी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान यशस्वी जायसवाल को पेट में असहनयी दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। जांच में पता चला कि उन्हें एक्यूट गैस्ट्रोएंटेराइटिस है। यशस्वी को 7-10 दिन तक आराम की सलाह दी गई थी। अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं। यशस्वी गोवा के खिलाफ मुंबई के लिए ओपनिंग करने उतरे हैं। मुंबई और गोवा का मुकाबला जयपुर में खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: SRH को 40 लाख में मिला चहल जैसा स्पिनर, विजय हजारे ट्रॉफी में बरपा रहा कहर
ऋषभ पंत ODI के लिए लगा रहे जोर
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे सीरीज में चुना जाना तय नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे विकेटकीपर के तौर पर ईशान को जगह मिल सकती है। टीम का चयन 3 या 4 जनवरी को हो सकता है। इससे पहले पंत विजय हजारे ट्रॉफी में कुछ रन बनाकर सेलेक्टर्स को प्रभावित करना चाहते हैं। वह दिल्ली के लिए लगातार चौथा मैच खेल रहे हैं। दिल्ली की टीम आज ओडिशा से अलूर में भिड़ रही है।
मोहम्मद शमी पर हैं निगाहें
अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बंगाल के लिए 3 मैचों में 6 विकेट चटका चुके हैं। वह रिदम में भी नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेलेक्टर्स उन्हें न्यूजीलैंड सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल कर सकते हैं। टीम की घोषणा से पहले शमी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। वह भी लगातार चौथा मैच खेल रहे हैं। बंगाल की टीम राजकोट में जम्मू-कश्मीर से टक्कर ले रही है। खबर लिखे जाने तक शमी एक विकेट चटका चुके हैं।
यह भी पढ़ें: भूटान के स्पिनर ने बदल दिया टी20 क्रिकेट का इतिहास, 4 ओवर में झटके 8 विकेट
मैदान में हैं ये भी स्टार
रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल उत्तर प्रदेश के लिए शतकीय पारियां खेल चुके हैं। दोनों असम के खिलाफ उत्तर प्रदेश की प्लेइंग-XI में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश और असम का मुकाबला राजकोट में जारी है। वहीं कर्नाटक के लिए खेल रहे करुण नायर अहमदाबाद में पुडुचेरी के सामने बैटिंग करने उतरेंगे। आंध्र के कप्तान बने नीतीश कुमार रेड्डी सौराष्ट्र के खिलाफ गेंद और बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे।