विजय हजारे ट्रॉफी (VHT) 2025-26 सीजन का आज (6 जनवरी) छठा राउंड खेला जा रहा है। दिल्ली की टीम अलूर में रेलवे का सामना कर रही है। इस मुकाबले में विराट कोहली के खेलने की संभावना थी लेकिन वह मैदान पर नहीं उतरे हैं। दिग्गज बल्लेबाज कोहली ने दिल्ली के लिए इस VHT सीजन के शुरुआती दो मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने शतक और फिर अर्धशतक जड़ा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज के लिए सभी भारतीय खिलाड़ी 7 जनवरी को टीम इंडिया से जुड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कोहली भारतीय टीम से जुड़ने से पहले 6 जनवरी को एक और विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेलेंगे लेकिन रेलवे के खिलाफ मुकाबले से पहले दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि वह उपलब्ध नहीं हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रेविस हेड ने डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा, वॉर्नर का रिकॉर्ड भी नहीं रहा अछूता
पंत और हर्षित मैदान में उतरे
आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए ऋषभ पंत और हर्षित राणा आज का मुकाबला खेल रहे हैं। ये दोनों भी जल्द ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे। पंत का दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सेलेक्शन हुआ है। दिल्ली की कप्तानी कर रहे पंत रेलवे के खिलाफ अच्छी पारी खेल मिडिल ऑर्डर में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: 24 गेंद में 11 चौके-छक्के... वैभव सूर्यवंशी ने साउथ अफ्रीका की उड़ाई धज्जियां
दिल्ली का क्या है हाल?
विराट कोहली ने दिल्ली को शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दिलाई थी। उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली ने 3 में से 2 मैच जीते हैं। यानी उसने कुल 5 में से 4 मैचों में बाजी मारी है। ग्रुप-डी में यह टीम फिलहाल पहले नंबर पर है। दिल्ली और हरियाणा 16-16 पॉइंट्स की बराबरी पर हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के आधार पर दिल्ली ऊपर है।
रेलवे के खिलाफ दिल्ली की प्लेइंग-XI: प्रियांश आर्य, सार्थक रंजन, आयुष बदोनी, नीतीश राणा, ऋषभ पंत (कप्तान), तेजस्वी दहिया, हर्ष त्यागी, हर्षित राणा, ईशांत शर्मा, प्रिंस यादव, नवदीप सैनी