logo

ट्रेंडिंग:

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, संगाकारा भी छूटे पीछे

विराट कोहली ने सबसे तेज 28 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 624 पारियां ली। वहीं सचिन को 644 पारियां लगी थीं।

Virat Kohli Batting India vs New Zealand

वडोदरा वनडे में शॉट खेलते विराट कोहली, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

टीम इंडिया के दिग्गज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा वनडे में एक ही झटके में दो-दो उपलब्धियां हासिल कर ली है। कोहली ने पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया।

 

कोहली ने टीम इंडिया के रन चेज के दौरान 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर 28000 रन के आंकड़े को पार किया। उन्होंने 624वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन को 28 हजार रन बनाने में 644 पारियां लगी थीं।

 

यह भी पढ़ें: धर्मशाला, मुंबई और अब वडोदरा, डैरिल मिचेल ने टीम इंडिया को फिर धोया

सबसे तेज 28000 रन

  • विराट कोहली - 624 पारियां
  • सचिन तेंदुलकर - 644 पारियां
  • कुमार संगाकारा - 666 पारियां

42वां रन बनाते ही संगाकारा को पीछे छोड़ा

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कोहली 9वें में क्रीज पर उतरे। उन्होंने आते ही आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की और चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी। कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद लय को बरकरार रखा और 42 रन के आंकड़े को पार करते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने संगाकारा (28016) को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में उनसे आगे अब सिर्फ सचिन (34257) हैं।

 

यह भी पढ़ें: डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया आसान जीत की ओर

भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड ने 301 रन का टारगेट रखा है। कोहली की आक्रामक पारी की बदौलत भारत आसानी से जीत की ओर बढ़ रहा है। खबर लिखे जाने तक कोहली 84 गेंद में 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनके साथ क्रीज पर श्रेयस अय्यर (37) हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए 84 गेंद में 81 रन की जरूरत है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap