भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले सभी की नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली इस समय वर्ल्ड क्रिकेट के कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। अपने करियर में शानदार निरंतरता के लिए मशहूर विराट कोहली एक बार फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट में कई नए रिकॉर्ड बना सकते हैं। विराट कोहली इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार भारत के लिए मैदान पर उतरेंगे।
पिछले एक दशक से भारतीय क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे कोहली ने भले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन वह अब भी वनडे मैचों में सक्रिय हैं। आने वाली तीन मैचों की सीरीज में उन्हें कुछ बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: हॉकी में भारत-पाकिस्तान मैच, 'नौ-हैंडशेक' पर क्या बोला पाक?
वनडे इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका
विराट कोहली को कुमार संगकारा के 14,234 रन को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 54 रन की जरूरत है। ऐसा करते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर रहेंगे, जिन्होंने 18,426 रन बनाएं हैं।
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम अब तक 14,181 रन हैं और उनका औसत 57 से ज्यादा का है, जो उन खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है जिनके नाम पर 10,000 से ज्यादा रन दर्ज किए गए हैं। विराट कोहली का यह रिकॉर्ड उनके करियर को और भी ऐतिहासिक बना देगा।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद सिराज ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज
व्हाइट-बॉल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने का मौका
कोहली को व्हाइट-बॉल क्रिकेट, वनडे और टी20 में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 68 रन की जरूरत है। सचिन के नाम सीमित ओवरों के क्रिकेट में कुल 18,436 रन हैं, जबकि कोहली के नाम अभी तक 18,369 रन हैं। विराट कोहली ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26,000 से ज्यादा रन और 80 से ज्यादा शतक बनाए हैं।
वनडे में 1500 बाउंड्री क्लब में शामिल होने का मौका
विराट कोहली इस सीरीज में एक और बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। अब तक विराट कोहली वनडे में 1325 चौके और 152 छक्के लगा चुके हैं, यानी कुल 1477 बाउंड्री विराट कोहली ने अपने नाम पर दर्ज की है। अगर वह 23 बाउंड्री (चौके + छक्के) और लगाते हैं, तो वह 1500 बाउंड्री का रिकार्ड पार कर लेंगे। ऐसे में विराट कोहली क्रिकेट इतिहास में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या ने यह उपलब्धि हासिल की है।