logo

ट्रेंडिंग:

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के पवन बर्तवाल ने दर्ज की जीत

पवन बर्तवाल ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पुरुषों 55 किलो भारवर्ग में ब्राजील के माइकल डगलस ट्रिनडेड को हराकर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। इस चैंपियनशिप में भारत के 20 बॉक्सर उतरे हैं।

Pawan Bartwal

पवन बर्तवाल (बीच में)। File Photo Credit: ANI/X

ब्रिटेन के लिवरपूल में आयोजित हो रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पवन बर्तवाल ने गुरुवार (4 सितंबर) को पुरुषों के 55 किलो भारवर्ग के पहले राउंड में जीत दर्ज कर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। उन्होंने कांटे की टक्कर में ब्राजील के माइकल डगलस ट्रिनडेड को 3-2 से हराया। बर्तवाल अब दूसरे राउंड में उज्बेकिस्तान के मिराजिजबेक मिर्जाखालिलोव से भिड़ेंगे। उज्बेकिस्तान का यह खिलाड़ी एशियन गेम्स में बैंटमवेट गोल्ड मेडलिस्ट और 2019 फेदरवेट चैंपियन रह चुका है।

बर्तवाल और ब्रीजील के बॉक्सर के बीच हुआ कड़ा मुकाबला

पवन बर्तवाल ने पेरिस ओलंपियन माइकल डगलस ट्रिनडेड के खिलाफ शुरुआती मिनटों में ही मुक्कों की बौछार कर दी और 3-2 की बढ़त बना ली। दूसरे राउंड में ब्राजील के खिलाड़ी ने आक्रामक रुख अपनाया और अपना रेंज दिखाते हुए जैब, क्रॉस, हुक और अपरकट से बर्तवाल को दबाव में ला दिया। बर्तवाल ने संयम से काम लेते हुए ट्रिनडेड के अटैक का डटकर सामना किया, जिससे स्कोर 2-2 से बराबर रहा।

 

तीसरे और निर्णायक राउंड में ट्रिनडेड ने भारतीय खिलाड़ी पर कई मुक्के बरसाए। बर्तवाल उनके हमलों से घबराए नहीं और कुछ सटीक मुक्के जड़े। आखिरी मिनटों में बर्तवाल ने कई बेहतरीन मुक्के लगाए, जिससे पांच में से चार जजों ने उनके हक में फैसला दिया।

 

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, अब सामोआ के लिए खेलेंगे

 

भारत ने 20 खिलाड़ी उतारे

हाल ही में गठित इंटरनेशनल बॉक्सिंग की गवर्निंग बॉडी 'वर्ल्ड बॉक्सिंग' यह चैंपियनशिप करा रहा है, जिसमें भारत के 20 बॉक्सर उतरे हैं। मेडल के दावेदार हितेश गुलिया (70 किग्रा), अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), निखत जरीन (51 किग्रा) और लवलीना बोरगोहेन (70 किग्रा) सहित 10 भारतीय बॉक्सर्स को अच्छा ड्रॉ मिला है। वे इस चैंपियनशिप के शुरुआती राउंड में मुश्किल प्रतिद्वंद्वियों का सामना नहीं करेंगे।

 

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहली बार पुरुषों और महिलाओं के कम्पटीशन एक साथ हो रहे हैं। इस बार के चैंपियनशिप में 68 देशों और फेडरेशन्स के 544 बॉक्सर्स उतर रहे हैं, जो 20 भारवर्ग में हिस्सा लेंगे।

 

यह भी पढ़ें: आशु मलिक के गोल्डन रेड से जीती दबंग दिल्ली

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap