logo

ट्रेंडिंग:

WPL नीलामी में किस टीम के पास हैं सबसे ज्यादा खिलाड़ी? लिस्ट देखिए

WPL नीलामी में टीमों ने करीब 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इसमें UP वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स ने सबसे बड़ी 18-18 खिलाड़ियों की टीम बनाई है।

WPL Auction

WPL ऑक्शन के समय की तस्वीर: Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत की महिला वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा WPL 2026 मेगा नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुईं हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस प्राइस पर पहली और एकमात्र बोली लगाई लेकिन UP वॉरियर्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें 3.2 करोड़ रुपये में वापस अपनी टीम में शामिल कर लिया। इस डील के साथ दीप्ति, WPL नीलामी इतिहास में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी बन गईं।

 

दिन की दूसरी बड़ी खरीद अमेलिया केर रहीं। मुंबई इंडियंस ने अपनी कुल रकम का 52 पर्सेंट से ज्यादा खर्च करते हुए उन्हें 3 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, भारत की तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी बड़ा फायदा हुआ और वह लंबी बोली जंग के बाद 2.4 करोड़ रुपये में UP वॉरियर्स से जुड़ गईं। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 2.20 करोड़ तक बोली लगाई लेकिन अंत में वह पीछे हट गए।

 

यह भी पढ़ें: WPL Auction 2026 LIVE: दीप्ति के लिए सबसे बड़ी बोली, उमा छेत्री खाली हाथ

एक करोड़ या उससे ज्यादा रकम पाने वाली खिलाड़ी

  • सोफी डिवाइन (2 करोड़, गुजरात जायंट्स),
  • मेग लैनिंग (1.9 करोड़, UPW),
  • फीबी लिचफील्ड (1.2 करोड़, UPW),
  • आशा शोभना (1.1 करोड़, UPW),
  • लौरा वोल्वार्ड्ट (1.1 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स),
  • दिल्ली की ऑलराउंडर जोड़ी श्री चरनी और चिनेल हेनरी (दोनों 1.3 करोड़),
  • जॉर्जिया वेयरहैम (1 करोड़, गुजरात जायंट्स)।

WPL में टीमों के खर्चे

पूरी नीलामी में कुल 67 खिलाड़ी बिके, जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थीं। टीमों ने कुल मिलाकर 40.8 करोड़ रुपये खर्च किए और इस इवेंट में कुल 60.95% मतदान जैसी कोई स्थिति नहीं थी बल्कि पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में नीलामी पूरी हुई। कुल खर्च 40.8 करोड़ रुपये रहा। इस नीलामी में एलिसा हीली, हीदर नाइट, एमी जोन्स, अलाना किंग, हीदर ग्राहम, उमा छेत्री और मारुफा अख्तर जैसे बड़े नामों पर कोई बोली नहीं लगी।

 

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका से हारने पर पंत ने देश से मांगी माफी, लिखी भावुक पोस्ट

UP वॉरियर्स ने दिखाया अपना दबदबा

UP वॉरियर्स के पास सबसे ज्यादा रकम और 4 RTM कार्ड उपलब्ध थे, इसलिए टीम ने दिन के अहम फैसलों को अपने पक्ष में रखा। उन्होंने दीप्ति को रिकॉर्ड रकम में वापस लिया और सोफी एक्लेस्टोन को सिर्फ 85 लाख रुपये में RTM से अपनी टीम में जोड़ा। इसके बाद UP ने दिल्ली को हराकर लैनिंग पर 1.9 करोड़ की बोली जीती, फिर लिचफील्ड 1.2 करोड़ और लेग स्पिनर आशा शोभना को 1.1 करोड़ में लिया। टीम ने बाकी दो RTM से किरण नवगिरे (60 लाख, RCB को पीछे छोड़कर) और क्रांति गौड (50 लाख, DC को हराकर) को भी वापस लिया। नीलामी के तेज दौर में UP ने क्लो ट्रायन (30 लाख) और USA की पेसर तारा नॉरिस (10 लाख) को भी टीम में शामिल किया।

 

मुंबई इंडियंस के केर पर 3 करोड़ खर्च करने के बाद में कम विकल्प बचे लेकिन फिर भी उन्होंने शबनीम इस्माइल को 60 लाख रुपये में वापस अपनी टीम में रखा।

दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआत दमदार की और लौरा वोल्वार्ड्ट को 1.1 करोड़  रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने दीप्ति, लैनिंग और एक्लेस्टोन के लिए पूरी ताकत लगाई लेकिन हर बार UP की ज्यादा बोली और RTM से वह हार गए। हालांकि, दिल्ली ने दिन के अंत में दो मजबूत ऑलराउंडर – चिनेल हेनरी और श्री चरनी दोनों को 1.3 करोड़, स्नेह राणा को 50 लाख और लिजेल ली को 30 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया।

 

गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन को 2 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। RCB और दिल्ली के साथ तीन-तरफा बोली में जीत के बाद उन्हें लिया गया। गुजरात ने रेणुका सिंह को 60 लाख और टिटास साधु को 30 लाख में खरीदा। टीम ने RTM से भारती फुलमाली को 70 लाख और कश्वी गौतम को 65 लाख, किम गर्थ को 50 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया। वहीं, गुजरात जायंट्स ने जॉर्जिया वेयरहैम को 1 करोड़ और विकेटकीपर यास्तिका भाटिया को 50 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया है। 

क्या रही RCB की खरीद?

RCB को शिखा पांडे नहीं मिलीं। टीम ने लॉरेन बेल 90 लाख में खरीदा है, यह टीम की सबसे महंगी खरीद रही हैं। जिन्हें MI से कड़ी टक्कर के बाद लिया गया। इसके अलावा पूजा वस्त्राकर 85 लाख, ग्रेस हैरिस 75 लाख, रेडीन डी क्लार्क और राधा यादव दोनों 65 लाख में RCB से जुड़ीं।

 

गुजरात जायंट्स और UP वॉरियर्स ने सबसे बड़ी 18-18 खिलाड़ियों की टीम बनाई, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थीं। वहीं मुंबई, RCB और दिल्ली ने अपनी टीम 16-16 खिलाड़ियों के साथ फाइनल की।

 

मेगा नीलामी के बाद गुजरात और UP दोनों के पास सिर्फ 15 लाख रुपये की रकम बची, जिससे साफ होता है कि दोनों टीमों ने अपना पूरा बजट लगभग खर्च कर लिया।

WPL 2026 मेगा नीलामी के बाद टीमें

मुंबई इंडियंस:


नेट सिवर-ब्रंट (रिटेन 3.5 करोड़), हरमनप्रीत कौर (रिटेन 2.5 करोड़), हेली मैथ्यूज (रिटेन 1.75 करोड़), अमनजोत कौर (रिटेन 1 करोड़), जी कमालिनी (50 लाख), अमेलिया केर (3 करोड़), शबनीम इस्माइल (60 लाख), संस्कृति गुप्ता (20 लाख), सजीवन सजना (75 लाख), रहीला फिरदौस (10 लाख), निकोला कैरी (30 लाख), पूनम खेमनार (10 लाख), त्रिवेणी वसिष्ठ (20 लाख), नल्ला रेड्डी (10 लाख), सायका इशाक (30 लाख), मिली इलिंगवर्थ (10 लाख)

 

दिल्ली कैपिटल्स:


जेमिमा रोड्रिग्स (रिटेन 2.2 करोड़), शेफाली वर्मा (रिटेन 2.2 करोड़), एनाबेल सदरलैंड (रिटेन 2.2 करोड़), मैरिज़ेन कैप (रिटेन 2.2 करोड़), निकी प्रसाद (50 लाख), लौरा वोल्वार्ड्ट (1.1 करोड़), चिनेल हेनरी (1.3 करोड़), श्री चरनी (1.3 करोड़), स्नेह राणा (50 लाख), डिया यादव (10 लाख), तानिया भाटिया (30 लाख), ममता मडिवाला (10 लाख), नंदिनी शर्मा (20 लाख), लूसी हैमिल्टन (10 लाख), मिन्नू मणि (40 लाख)

 

RCB (बेंगलुरु):


स्मृति मंधाना (रिटेन 3.5 करोड़), ऋचा घोष (2.75 करोड़), एलिस पेरी (2 करोड़), श्रेयंका पाटिल (60 लाख), जॉर्जिया वॉल (60 लाख), नादीन डी क्लार्क (65 लाख), राधा यादव (65 लाख), लॉरेन बेल (90 लाख), लिंडसे स्मिथ (30 लाख), प्रेमा रावत (RTM 20 लाख), अरुंधति रेड्डी (75 लाख), पूजा वस्त्राकर (85 लाख), ग्रेस हैरिस (75 लाख), गौतमी नाइक (10 लाख), प्रत्यूषा कुमार (10 लाख), डी हेमलता (30 लाख)

 

गुजरात जायंट्स:


एशले गार्डनर (रिटेन 3.5 करोड़), बेथ मूनी (2.5 करोड़), सोफी डिवाइन (2 करोड़), रेणुका सिंह (60 लाख), भारती फुलमाली (RTM 70 लाख), टिटास साधु (30 लाख), कश्वी गौतम (RTM 65 लाख), कनिका आहूजा (30 लाख), तनुजा कंवर (45 लाख), जॉर्जिया वेयरहैम (1 करोड़), अनुष्का शर्मा (45 लाख), हैप्पी कुमारी (10 लाख), किम गर्थ (50 लाख), यास्तिका भाटिया (50 लाख), शिवानी सिंह (10 लाख), डैनी वायट-हॉज (50 लाख), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख), आयुषी सोनी (30 लाख)

 

UP वॉरियर्स:


श्वेता सेहरावत (रिटेन 50 लाख), दीप्ति शर्मा (RTM 3.2 करोड़), सोफी एक्लेस्टोन (85 लाख), मेग लैनिंग (1.9 करोड़), फीबी लिचफील्ड (1.2 करोड़), किरण नवगिरे (RTM 60 लाख), हरलीन देओल (50 लाख), क्रांति गौड (RTM 50 लाख), आशा शोभना (1.1 करोड़), डिएंड्रा डॉटिन (80 लाख), शिखा पांडे (2.4 करोड़), शिप्रा गिरी (10 लाख), सिमरन शेख (10 लाख), तारा नॉरिस (10 लाख), क्लो ट्रायन (30 लाख), सुमन मीणा (10 लाख), जी त्रिशा (10 लाख), प्रतिका रावल (50 लाख)


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap