साल 2025 स्पोर्ट्स फैंस के लिए स्पेशल साल रहा। इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) चैंपियन बनी। इसके साथ ही विराट कोहली का IPL ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हुआ। साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम ने भी ICC खिताब का सूखा खत्म किया। वहीं फुटबॉल जगत में पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने पहली बार चैंपियंस लीग टाइटल अपने नाम किया, तो टॉटनहैम हॉटस्पर ने भी 17 साल बाद यूरोपा लीग में खिताब पर कब्जा जमाया। पढ़िए इस साल चमत्कार करने वाली टीमों की कहानी।
RCB
17 सालों तक IPL खिताब के लिए तरसती RCB ने आखिरकार इस साल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। 2009 और 2016 में IPL फाइनल गंवा चुकी यह टीम खिताब से नहीं चूकी और पंजाब किंग्स को हराकर अपने जोशीले फैंस को झूमने का मौका दे दिया। 3 जून को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में जीत के बाद विराट कोहली का भावुक होना हो या इस फ्रेंचाइजी के पूर्व खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल और का खिताबी जीत के जश्न में शामिल होना, फैंस के जेहन में गहरा छाप छोड़ गया।
यह भी पढ़ें: कितनी भी चालाकी कर लें कैमरन ग्रीन, मिलेंगे तो 18 करोड़ ही!
भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला टीम ने घरेलू सरजमीं पर महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। सीनियर महिला क्रिकेट में टीम इंडिया की यह पहली ICC ट्रॉफी रही। हरमनप्रीत कौर ब्रिगेड ने टूर्नामेंट के बीच में संघर्ष करने के बाद धमाकेदार वापसी की और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद खिताबी जंग में साउथ अफ्रीका को पटखनी दे दी। भारतीय टीम की इस जीत से स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ियों के ख्वाब पूरे किए ही, साथ ही मिताली राज, झूलन गोस्वामी और अंजुम चोपड़ा जैसे दिग्गजों को वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली फीलिंग दी। सालों तक टीम की रीढ़ रहीं मिताली और झूलन दो बार ट्रॉफी के करीब आकर चूक गई थीं।
साउथ अफ्रीका
क्रिकेट इतिहास की सबसे बदकिस्मत टीमों में गिनी जाने वाली साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में 282 रन के टारगेट को लांघा, जो किसी चमत्कार से कम नहीं था। 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद साउथ अफ्रीका की यह पहली ICC ट्रॉफी रही।
यह भी पढ़ें: ग्रीन, पृथ्वी, सरफराज... IPL ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली?
PSG
50 सालों से भी ज्यादा समय पहले बनी PSG का UEAFA चैंपियंस लीग खिताब जीतने का सपना इस साल जाकर पूरा हुआ। टीम ने 1 जून को म्यूनिख में खेले गए फाइनल में इंटर मिलान को 5-0 से हराकर यूरोपियन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वह UEAFA चैंपियंस लीग का खिताब जीतने वाली फ्रांस की दूसरी टीम बनी। इससे पहले PSG की चिर-प्रतिद्वंद्वी मार्सिले ने 1993 में यह टाइटल अपने नाम किया था।
टॉटनहैम हॉटस्पर
टॉटनहैम हॉटस्पर ने भी इस साल इतिहास रचा। वह आखिरी बार 2008 में लीग कप जीतने के बाद से ट्रॉफी से दूर थी। टॉटनहैम हॉटस्पर की टीम ने 22 मई को खेले गए यूरोपा लीग 2024-25 के फाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से मात देकर 17 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया। साथ ही उसने 1984 के बाद पहली बार यूरोपियन ट्रॉफी जीती।