logo

ट्रेंडिंग:

US ओपन में थम गया युकी भांबरी का सुनहरा सफर, सेमीफाइनल में हारे

भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस US ओपन 2025 के मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार गए हैं। भांबरी ने हार के बाद कहा कि ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि है।

Yuki Bhambri

युकी भांबरी। (File Photo Credit: PTI)

US ओपन 2025 में युकी भांबरी का सुनहरा सफर थम गया है। युकी भांबरी और न्यूजीलैंड के उनके जोड़ीदार माइकल वीनस मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में ब्रिटिश जोड़ी से हार गए हैं। भांबरी और वीनस को नील स्कूप्स्की और जो सैलिसबरी की छठी सीड ब्रिटिश जोड़ी ने रोमांचक मुकाबले में 7-6 (2) 6-7 (5) 4-6 से हरा दिया।

हार के बाद भी निराश नहीं हैं भांबरी

दिल्ली के रहने वाले भांबरी ने कल US ओपन 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचते ही इतिहास रच दिया था। 33 साल के भांबरी ओपन एरा में किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-4 में पहुंचने वाले चौथे भारतीय मेंस खिलाड़ी बने। उनसे पहले लिएंडर पेस, महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने यह कारनामा किया था।

 

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के पवन बर्तवाल ने दर्ज की जीत

 

भांबरी और वीनस ने अपने से ऊंची सीड वाली जोड़ियों को हराते हुए सेमीफाइनल में एंट्री ली थी। उन्होंने चौथी सीड जर्मन जोड़ी टिम पुट्ज और केविन क्रावित्ज को हराने के अलावा 11वीं सीड राजीव राम और निकोला मेक्टिक के खिलाफ भी जीत हासिल की थी। ये सभी जीत डबल्स में भांबरी के बढ़ते कद को दिखाता है। भांबरी भले ही फाइनल में नहीं पहुंच पाए लेकिन वह बहुत निराश नहीं हैं। सेमीफाइनल में हार के बाद उन्होंने कहा, 'यह मेरे लिए एक खास सप्ताह रहा। इस स्तर पर खेलना और किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है।'

 

यह भी पढ़ें: रॉस टेलर ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, अब सामोआ के लिए खेलेंगे

 

भांबरी की रैंकिंग में आएगा सुधार

पिछले दशक में चोटों से जूझते रहे भांबरी के लिए किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय करना एक बड़ी सफलता है। यह उनके करियर में टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है। साथ ही उनकी रैंकिंग में भी काफी सुधार होगा।

Related Topic:#US Open#Yuki Bhambri

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap