दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रहा है। इस दौरान आवारा कुत्तों का दो विदेशी कोच को काटने का मामला सामने आया है। दोनों कोच को तुरंत एथलीट मेडिकल रूम में चिकित्सा सुविधा दी गई और दोनों कोच को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। दोनों कोच अभी ठीक हैं। इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री विजय गोयल ने अपने सोशल मीडिया पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना हमारे देश के लिए बहुत शर्मनाक है। भाजपा नेता आवारा कुत्तों के खिलाफ लोक अभियान चलाते रहते हैं।
आवारा कुत्तों ने एक जापानी कोच और एक केन्याई कोच को काटा है। दोनों ही कोच इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए आए हुए हैं। विदेशी कोच को आवारा कुत्तों से काटे जाने पर सवाल उठाते हुए विजय गोयल ने कहा कि यह केवल सुरक्षा में चूक नहीं बल्कि देश की छवि पर धब्बा है। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनका इलाज चल रहा है। पुलिस, एमसीडी और अन्य एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही है कि कुत्ते स्टेडियम के अंदर कैसे पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- न केजरीवाल, न सिसोदिया, राजिंदर गुप्ता हैं AAP के राज्यसभा उम्मीदवार
विजय गोयल का पोस्ट
जेएलएन स्टेडियम के वार्म-अप ट्रैक पर आवारा कुत्तों का दो विदेशी कोच को काटे जाने पर, भाजपा नेता विजय गोयल ने कहा, 'यह हमारे देश के लिए बहुत शर्मनाक है। जो लोग इसकी वकालत करते हैं कि आवारा कुत्तों को सड़कों पर रहना चाहिए, वे लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। हम सड़क पर कुत्तों के घूमने पर रोक लगाने के लिए 3 साल से आंदोलन कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी इसके लिए उतना ही जिम्मेदार है जितना कि सरकार, प्रशासन और कुत्तों को खाना खिलाने वाले लोग। लोग भारत से आने से पहले कई बार सोचेंगे।'
आगे विजय गोयल ने लिखा, 'हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर कई कुत्ते घूम रहे हैं। जब तक इन सभी कुत्तों को उठाकर आश्रय स्थलों पर नहीं छोड़ा जाता तब तक बच्चे, बुजुर्ग और विदेशी पर्यटक खतरे में रहेंगे। अगर इस तरह की घटना लगातार होती रही तो पर्यटन में बहुत गिरावट आएगी।' विजय गोयल आवारा कुत्तों की घटनाओं पर हमेशा ही सवाल उठाते रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने कहा था कि जब तक आवारा कुत्ते दो-चार वीआईपी लोगों को नहीं काटेंगे, तब तक इस गंभीर मुद्दे पर कोई ठोस कानून नहीं बनेगा।
यह भी पढ़ें- 10 FIR, 2800 पर केस, बुलडोजर ऐक्शन, बरेली हिंसा के बाद क्या-क्या हुआ?
घटना के बाद निगम की कार्रवाई
इस घटना के बाद एमसीडी ने स्टेडियम परिसर में दो टीमों की तैनाती की है जो केवल इस काम को करेंगे। इसके साथ ही कुत्तों को हटाने और शेल्टर होम भेजने के लिए गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है। आयोजकों ने जानकारी दी कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले 21 अगस्त को एमसीडी के स्टेडियम से आवारा कुत्तों को हटाकर स्टेडियम की सुरक्षा मजबूत की गई थी। लेकिन सवाल उठ रहा है कि कुत्ते स्टेडियम में कैसे घुसें।