राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कुछ जगहों पर कुट्टू का आटा खाने से कम से कम 200 लोगों के बीमार होने की खबर सामने आई है। मंगलवार 23 सितंबर को सुबह 6:10 बजे पुलिस को शिकायत मिली कि कई लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग खतरे से बाहर हैं और सभी को घर वापस भेज दिया गया है। त्योहारों के मौसम में कुट्टू के आटे की खपत बढ़ जाती है।
बाबू जगजीवन राम अस्पताल (बीजेआरएम) के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लालबाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर इमरजेंसी वार्ड में आए थे। डॉ. विशेष यादव ने आगे बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लालबाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे।
यह भी पढ़ें- कोलकाता में बारिश से तबाही, 3 की मौत, मेट्रो और रेल भी हो गईं ठप
सीएमओ ने बताया कि किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। कोई भी केस गंभीर नहीं है, सभी को वापस घर भेज दिया गया है।
लोगों को जागरूक किया जा रहा
दिल्ली पुलिस ने एएनआई को बताया कि त्योहारों के मौसम में स्थानीय दुकानदारों, विक्रेताओं और निवासियों को बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। आगे की जरूरी कार्रवाई के लिए मामले की सूचना फूड डिपार्टमेंट को भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- बेटी के सामने बस स्टैंड पर कर दी पत्नी की हत्या, देखते रह गए लोग
इसी साल 31 मार्च को उत्तराखंड के देहरादून में भी कुट्टू का आटा खाने से करीब 100 लोग बीमार हो गए थे। इलाज के लिए इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 1 अप्रैल 2025 को चैत्र नवरात्रि के समय कुट्टू का आटा खाने से 120 लोग बीमार हो गए थे। जिसके बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।