कर्नाटक के बेंगलुरु में सुनकदकट्टे बस स्टैंड पर एक 35 साल के कैब ड्राइवर लोहिताश्व ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी रेखा कॉल सेंटर में काम करती थी। दोनों की यह दूसरी शादी थी। पुलिस ने जानकारी दी कि घटना के समय मौके पर रेखा की पहली शादी से हुई बेटी मौजूद थी। आरोपी ने रेखा के सीने और पेट में चाकू से कई बार हमला किया।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 22 सितंबर को यह घटना बस स्टैंड पर सब के सामने हुई। लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मदद करने की कोशिश की पर आरोपी ने उन पर चाकू तान दिया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला। रेखा की बेटी के सामने यह सारी घटना हुई और पुलिस बच्ची को इस अपराध का गवाह मानकर जांच कर रही है। दोनों की मुलाकात आपसी दोस्तों के जरिए हुई थी। दोनों ने डेढ़ साल तक रिश्ते में रहने के बाद शादी कर ली थी।
यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी बेअसर! हर महीने 77,540 लीटर शराब हो रही जब्त
शादी में लड़ाई बनी हत्या की वजह
पीटीआई की रिपोर्ट में पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि घटना के पीछे का कारण शादी में चल रहा विवाद हो सकता है। लोहिताश्व और रेखा, सुनकदकट्टे के पास किराए के मकान में रहते थे। शादी के बाद से ही दोनों के बीच अक्सर बहस होती रहती थी। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। झगड़े के बाद रेखा अपनी 13 साल की बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई।
यह भी पढ़ें- न रैली होगी, न गाड़ी पर लगेगा स्टीकर; UP में जाति पर क्या आदेश आया?
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने रेखा से बस-स्टैंड पर बहस करने लगा। जब रेखा ने बीच-बचाव किया, तो उसने चाकू निकालकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने कामाक्षीपल्या पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है।