मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कुएं में एक बुजुर्ग की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 60 वर्षीय भैयालाल के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भैयालाल की तीन शादियां हुई थीं। बदमाशों ने 30 अगस्त को उनकी हत्या करके शव को कंबल और बोरी में लपेटकर कुएं में फेंक दिया था। लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि वारदात को उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। मामला अनूपपुर जिले के सकरियां गांव का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि बुजुर्ग की जान सिर में चोट लगने की वजह से गई है।
पुलिस के मुताबिक भैयालाल ने तीन शादियां की थीं। पहली पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई। दूसरा विवाह गुड्डी बाई से हुआ। मगर कोई संतान नहीं होने पर भैयालाल ने अपनी साली मुन्नी से तीसरी शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट में जानकारी सामने आई है कि मुन्नी का नारायण दास कुशवाहा के साथ प्रेम प्रसंग था। नारायण प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। दोनों ने भैयालाल को रास्ते से हटाने की साजिश रची। इसमें धीरज कोल को भी शामिल किया। 25 वर्षीय धीरज मजदूरी से अपने परिवार का गुजारा चला रहा था।
यह भी पढ़ें: रोजाना 15 बीड़ी, महीनेभर में ₹284 खर्च; कितनी बड़ी है बीड़ी की इकॉनमी?
कैसे हत्याकांड को दिया अंजाम?
30 अगस्त की रात भैयालाल अपने घर पर सो रहे थे। रात में लगभग 2 बजे नारायण दास और धीरज घर में घुसे। दोनों ने लोहे की रॉड से भैयालाल के सिर पर हमला किया। मरने के बाद शव को बोरे और कंबल में लपेटा और कुआं में फेंक दिया। सुबह लापता भैयालाल की तलाश शुरू की गई। इसी दौरान भैयालाल की दूसरी पत्नी गुड्डी देवी को कुएं में कुछ उतराता दिखा। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उतरा रहे सामान को बाहर निकाला तो उसमें भैयालाल की लाश मिली।
यह भी पढ़ें: रूस ने यूक्रेन की राजधानी में किया हमला, करीब 800 रॉकेट दागे
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान का कहना है कि भैयालाल रजक का शव कुएं से बरामद कर लिया गया है। भैयालाल ने तीन शादियां की थी। तीसरी पत्नी मुन्नी उर्फ विमला के नारायण दास कुशवाहा से संबंध थे। मजदूर धीरज कोल के साथ मिलकर दोनों ने वारदात को अंजाम दिया और शव को कुएं में फेंक दिया। मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है।