उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ इलाके में 72 साल के एक बुजुर्ग को कुत्तों ने काटकर मार डाला। इस घटना के बाद दयाराम को लखनऊ रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। वहां के लोगों की मानें तो बुजुर्ग व्यक्ति हर दिन इन कुत्तों को खाना खिलाते थे। ऐसा बताया गया कि इसके पहले इस इलाके में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वैसे इस घटना के बाद जिला पंचायत के अधिकारियों को सभी पंचायतों में आवारा कुत्तों की तलाश कर हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
हैदरगढ़ के एसडीएम राजेश विश्वकर्मा ने बताया, 'यह घटना 28 सितंबर की सुबह लगभग 6 बजे तब सामने आई जब खेतों की ओर जा रहे गांव वालों ने मदद के लिए उनकी आवाज सुनी। जब वह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कई कुत्ते उनके आसपास मंडरा रहे थे। इन कुत्तों ने उन्हें कई जगहों पर काटा भी था। लोगों ने उन्हें कुत्तों से बचाने की कोशिश की और पहले पास के हेल्थ सेंटर ले गए। इसके बाद उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया। सोमवार 29 सितंबर को उनकी मौत हो गई।'
यह भी पढ़ें- जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमला, कैदी ने मारी रॉड
अधिकारी ने दी जानकारी
दयाराम गांव से लगभग 300 मीटर दूर खेतों के बीच अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहता था। अधिकारी ने बताया कि वह रोज ही इन कुत्तों को बिस्किट खिलाते थे। अधिकारी ने कहा, 'दयाराम अपने घर के बाहर चारपाई पर सोते थे। उनकी बॉडी उस जगह से कुछ दूरी पर मिली जहां उनकी चारपाई थी। इसी से पता चला कि कुत्ते उन्हें घसीटकर वहां ले गए होंगे। घटना के समय उनके परिवार का कोई भी सदस्य घर पर नहीं था।'
यह भी पढ़ें- चेन्नई थर्मल पावर में बड़ा हादसा, आर्च के नीचे दबकर 9 मजदूरों की मौत
सुप्रीम कोर्ट का आदेश
आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सितंबर महीने की शुरुआत में राज्य सरकार ने कुत्तों को हटाने और इससे जुड़े मामलों के लिए कई दिशा-निर्देश दिए थे। स्थानीय निकायों को आवारा जानवरों के लिए अलग से कॉलोनियों के बाहर रहने और खाने के लिए जगह बनाने का आदेश दिया गया था, जिससे लोगों और जानवरों के बीच होने वाले हिंसक घटनाओं को रोका जा सके।