उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के ढाबे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें दावा किया जा रहा है कि दही में एक मरा हुआ चूहा निकला है। मामला गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के मशहूर सम्राट ढाबा का बताया जा रहा है। यह ढाबा गाजीपुर-वाराणसी हाईवे पर स्थित है। वीडियो में ग्राहक दही के अंदर पड़ा चूहा दिखा रहा है। इसमें दुकान में लगा एक साइन बोर्ड भी दिख रहा है, जिस पर सम्राट रसरंग स्वीट लिखा है।
एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक होटल में एक ग्राहक ने खाने के साथ दही मांगा। मगर चम्मच डालने पर उसमें मरा हुआ चूहा मिला। इसके बाद उसने वीडियो बनाकर मामले को उजागर किया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाना ऑर्डर करने वाले ग्राहक मोहम्मदाबाद इलाके के रहने वाले थे। वीडियो वायरल करने के बाद उन्होंने ढाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
यह भी पढ़ें: ढाका से चटगांव तक हिंसा, बांग्लादेश में उस्मान हादी की मौत के बाद क्या हो रहा?
बताया जा रहा है कि सम्राट ढाबा कई वर्षों से संचालित हो रहा है। गाजीपुर-वाराणसी के बीच यात्रा करने वाले लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि वायरल वीडियो के बाद खाद्य विभाग एक्शन में आया है। उसने ढाबे की जांच की और रसोई को सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 'आगे भी मैं ही CM रहूंगा', सदन में खड़े होकर सिद्धारमैया का BJP को जवाब
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खाद्य विभाग के अधिकारी रमेश चंद पांडे ने कहा कि एक वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। एक टीम को तुरंत सम्राट ढाबा भेजा गया। ढाबे के किचन के पीछे खेत है। इस कारण कीट-पंतगों का आना जाना हो सकता है। किचन का दरवाजा खुला होने के कारण ऐसा हुआ है। दुकानदार ने खाने में मरा चूहा मिलने की बात स्वीकार की है।