चंडीगढ़ के मनीमाजरा में एक कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव कार की पिछली सीट पर पड़ा था। वहीं पर शराब की एक बोतल मिली। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर मनीमाजरा पुलिस पहुंची। शव को कब्जे लेकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी पहुंचा दिया गया। पुलिस के मुताबिक एक स्विफ्ट कार मनीमाजरा की मोटर मार्केट में खड़ी थी। इसी में व्यक्ति की लाश मिली है। पुलिस ने मृतक व्यक्ति की पहचान संतलाल के तौर पर की है। 35 वर्षीय संतलाल यूपी के गाजीपुर जिले का निवासी था।
जानकारी के मुताबिक संतलाल शराब पीने का आदी था। मनीमाजरा के ही एक ढाबे पर काम करता था। पुलिस को आशंका है कि बुधवार की रात शराब पीने के बाद संतलाल कार में ही सो गया और संदिग्ध हालत में उसकी मौत हो गई। अब आप सोच रहे होंगे कि संतलाल आखिर कार में कैसे बैठा? उसके पास क्या चाभी थी? आपको बता दें कि मनीमाजरा की मोटर मार्केट में बड़ी संख्या में डंप गाड़ियां खड़ी हैं। इनमें वहां रहने वाले मजदूर और मैकेनिक अक्सर सो जाते हैं। रिपेयरिंग की वजह से कई गाड़ियों के दरवाजे तक खुले होते हैं।
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में बारिश, डल झील का पानी जमा, देश के मौसम का हाल जानिए
मैकेनिक अजीत का कहना है कि जिस स्विफ्ट कार से लाश मिली है, वह करीब 15 दिन पहले ही मरम्मत की खातिर आई थी। शुक्रवार की दोपहर उसने जब कार का दरवाजा खोला तो उसे संतलाल बेसुध हालत में पड़ा मिला।आनन-फानन मामले की सूचना मनीमाजरा पुलिस और संतलाल के रिश्तेदारों को दी गई। अभी मौत की असल वजह का पता नहीं चला है। मगर आशंका जताई जा रही है कि भीषण ठंड और अधिक शराब पीने के कारण संतलाल की मौत हुई है। चंडीगढ़ के सेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के बेलगावी में बड़ा हादसा, बॉयलर फटने से सात लोगों की मौत
चाचा मुकेश के मुताबिक संतलाल गाजीपुर जिले के कलवारी गांव का रहने वाला था। वह अपने पीछे एक बेटी और दो बेटों को छोड़ गया है। उसका परिवार गांव में ही रहता है। ढाबे पर नौकरी करके परिवार का गुजर बसर कर रहा था।