राजधानी दिल्ली में बीजेपी के एक नेता की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है। मृतक का नाम कुलदीप नैनवाल है। इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को घेरना शुरू कर दिया है। पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर यह आरोप लगाया है कि बीजेपी नेता को बचाने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे। वहीं, यमुना में डूबे नेता को बचाने के लिए जा रही फायर ब्रिगेड की गाड़ी से टकराकर एक बाइक सवार की भी मौत हो गई।
पुलिस ने बाइक सवार की पहचान रोहित पाल के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे बीजेपी नेता कुलदीप सोनिया विहार पुस्ता में यमुना नदी में मछलियों को दाना खिलाने गए थे, जहां वह फिसलकर नदी में गिर गए। एक अधिकारी ने कहा, 'मछलियों को खाना खिलाने के बाद, कुलदीप नदी में हाथ धोने के लिए नदी में उतरे थे, लेकिन पानी में फिसलने के कारण उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पीसीआर और दमकल की गाड़ी को कॉल कर घटना की सूचना दी।'
यह भी पढ़ें- न केजरीवाल, न सिसोदिया, राजिंदर गुप्ता को राज्यसभा भेज सकती है AAP
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बिजली आपूर्ति ठेकेदार और बीजेपी नेता कुलदीप के परिवार में उनकी पत्नी, मां और बेटी हैं। पुलिस ने सूचना दी कि वह परिस्थितियों की जांच कर रही है जिस कारण वह पानी में फिसलकर डूब गया।
दमकल की गाड़ी बाइक सवार से टकराई
दमकल विभाग ने घटनास्थल पर दमकल की गाड़ी भेजी। घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही दमकल की गाड़ी रास्ते में पुश्ता रोड पर चौहान पट्टी के पास एक बाइक से टकरा गई। बाइक सवार रोहित को पास के जेपीसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- चक्रवात शक्ति तेजी से बढ़ रहा आगे, महाराष्ट्र में अलर्ट
पुलिस की कार्रवाई
एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दमकल गाड़ी के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अधिकारी ने बताया, 'जांच के समय पता चला कि दमकल गाड़ी चौहान पट्टी के पास डूबने वाली जगह की ओर जा रही थी। तभी उल्टी दिशा से एक तेज-रफ्तार बाइक सवार आ रहा था। टक्कर से बचने के लिए ड्राइवर ने गाड़ी को बाईं और मोड़ दिया जहां वह पास की दीवार से टकरा गई। इस होशियारी के बावजूद दुर्घटना को रोका नहीं जा सका।' इस घटना के बाद पुलिस ने दूसरी गाड़ी मौके पर भेजी और नदी में बचाव अभियान चलाया। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि शव को दोपहर 2:30 बजे नदी से बरामद कर लिया गया था।