हैदराबाद से सांसद और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी नेताओं की ओर से हिंदुओं को ज्यादा बच्चा पैदा करने की सलाह दी जाने पर कटाक्ष किया है। ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें 8 बच्चे पैदा करने से कौन रोक रहा है। ओवैसी ने यह बात महाराष्ट्र के अकोला में एक चुनावी रैली में कही।
ओवैसी ने इस दौरान किसी नेता का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा बीजेपी नेता नवनीत राणा की तरफ था। नवनीत राणा ने हाल ही में कहा था कि हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। नवनीत राणा के अलावा और भी कई बीजेपी नेता और हिंदू संगठन हिंदुओं को 4-4 बच्चे पैदा करने की सलाह देते हैं।
इसी पर तंज कसते हुए ओवैसी ने कहा, 'मेरे छह बच्चे हैं और मेरी दाढ़ी सफेद हो रही है। किसी ने कहा कि चार बच्चे होने चाहिए। चार ही क्यों? आठ बच्चे पैदा करो, तुम्हें कौन रोक रहा है?'
यह भी पढ़ें-- कौन थे राणा प्रताप बैरागी, जिन्हें बांग्लादेश में मार दी गई गोली?
ओवैसी ने क्या कहा?
रैली में बोलते हुए ओवैसी ने कहा, 'किसी ने बयान दे दिया कि मौलाना जितने बच्चे पैदा करो। मौलाना 19 बच्चे पैदा किए। मौलाना मैं हार गया 6 में, आप 19 में कामयाब हो गए।'
उन्होंने कहा, 'मेरे को 6 हैं। दाढ़ी व्हाइट हो जा रही है। मौलाना से मिलना चाहूंगा। उनका हाथ लेकर चूमता हूं मैं। किसी ने कह दिया हमको भी 4 पैदा करना है। 4 नहीं, 8 पैदा करो आप। कौन रोक रहा है आपको? पैदा करो।'
यह भी पढ़ें-- मर्डर, रेप, जमीनों पर कब्जा; बांग्लादेश में कैसे हैं हिंदुओं के हालात?
चंद्रबाबू नायडू-मोहन भागवत के बयान पर तंज
ओवैसी ने RSS प्रमुख मोहन भागवत और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयानों को याद दिलाया।
उन्होंने कहा, 'खुद मोहन भाहवत बोल रहे कि बच्चे पैदा करो। चंद्रबाबू नायडू कह रहे हैं बच्चे पैदा करो। आप पैदा क्यों नहीं कर रहे? करो न। 19 पैदा कर रहे तो तुम 4। 4 नहीं, तुम भी 20 पैदा करना। तुम्हारे को भगवान का वास्ता, तुम भी 19 या 20 पैदा करना। ये क्या मजाक है?'
नवनीत राणा ने क्या कहा था?
बीजेपी नेता नवनीत राणा ने हाल ही में हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था, 'एक मौलाना ने कहा कि उसकी 4 पत्नियां और 19 बच्चे हैं। अगर वे 19 बच्चे करते हैं तो हम हिंदुओं को 4 बच्चे तो पैदा करना ही चाहिए।'