logo

ट्रेंडिंग:

जल्द मिलेगा अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे का तोहफा, कैसे चंडीगढ़ का सफर होगा आसान?

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के लोगों को जल्द ही अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे की सौगत मिलने वाली है। अंबाला से यूपी के शामली तक 121 किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है।

Anil Vij

अधिकारी से प्रोजेक्ट की जानकारी लेते मंत्री अनिल विज। ( Photo Credit: Khabargaon)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा के अंबाला से उत्तर प्रदेश के शामली तक 121 किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है। इसके तैयार होने पर चंडीगढ़-मोहाली और पंचकूला के लोगों को न केवल दिल्ली, बल्कि यूपी तक सुहाना सफर करना आसान होगा। हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को बताया कि अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। दिसंबर 2026 तक काम पूरा होने का अनुमान है।

 

विज ने बताया कि अंबाला से शामली तक 121 किमी लंबा हाईवे बन रहा है। इसके बाद शामली में यह सड़क दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जोड़ी जाएगी। उधर, अंबाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे का भी काम तेजी से चल रहा है। इन सड़कों के बनने से चंडीगढ़-मोहाली समेत अन्य शहरों तक सफर आसान और सुहाना होगा।

कहां से कहां तक बनेगा अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे?

अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे अंबाला के सादोपुर गांव से शुरू होता है। यही इसे अंबाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। वहीं यूपी के शामिल जिले के गोगवान जलालपुर में यह एक्सप्रेस-वे न केवल दिल्ली-देहरादून, बल्कि शामली-गोरखपुर एक्सप्रेस से जोड़ा जाएगा। आगे इसे गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे से जोड़ने की योजना है। इन सभी प्रोजेक्ट के तैयार होने और आपस में जुड़ने के बाद पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड तक सफर आसान होगा। 

 

यह भी पढ़ें: 'अश्लील कंटेंट हटाओ, नहीं तो सख्त एक्शन होगा', मस्क के X से सरकार क्यों खफा?

तय समय में प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्देश

अनिल विज ने शुक्रवार को अपने आवास पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने तय समय में राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट को पूरा करने का निर्देश दिया। विज ने एनएचएआई के अंबाला परियोजना निदेशक पीके सिन्हा और अन्य अधिकारियों को अंबाला रिंग रोड का काम जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। बता दें कि रिंग रोड बनने से अंबाला के लोगों को जाम से राहत मिलेगी। दूसरे राज्यों से आने वाले वाहन रिंग रोड के माध्यम से शहर के बाहर से ही निकल जाएंगे।

तेजी से चल रहा अंबाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे का काम

अनिल विज ने अधिकारियों से अंबाला-शामली एक्सप्रेस-वे की प्रगति जानी। अधिकारियों ने बताया कि निर्माण काम तेजी से चल रहा है और इसी साल दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि अंबाला-मोहाली एक्सप्रेस-वे का भी काम तेजी से जारी है। इसे भी तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण से चंडीगढ़-मोहाली और पंचकूला के लोगों का सफर सुहाना होगा।

 

यह भी पढ़ें: 'नेपाल की तरह शासकों को सड़कों पर पीटना पड़ेगा', अजय चौटाला का भड़काऊ बयान

विज ने उठाया सब-वे निर्माण का मुद्दा

मीटिंग में अनिल विज ने अंबाला में रेलवे ब्रिज के पास रेलवे कॉलोनी अंडरपास को मानकों के अनुरूप बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के बीच जीटी रोड के नीचे सब-वे निर्माण पर का मुद्दा भी उठाया। अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा तक जीटी रोड पर लाइट लगाने का निर्देश दिया। वहीं जीटी रोड पर बन रहे शहीद स्मारक तक एस्केलेटर, ओवरब्रिज या सब-वे की व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि लोगों को यहां आने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करने पड़े। एनएचएआई के अधिकारियों के सामने विज ने मच्छौंडा में प्रस्तावित फ्लाईओवर का मुद्दा भी उठाया। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap