देश के गृह मंत्री अमित शाह अगस्त महीने में केरल की दो दिन की यात्रा पर गए थे। जब वह कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे तो उन्हें केरल सशस्त्र पुलिस (केएपी) बटालियन के एक सहायक कमांडेंट नशे की हालत में रिसीव करने आए। सहायक कमांडेंट नशे की हालत में एयरपोर्ट पर ड्यूटी करने के लिए आए थे। अब इस मामले को लेकर केरल की पिनाराई विजय सरकार ने अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
केरल पुलिस ने रविवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गृह मंत्री अमित शाह जब 21 अगस्त को केरल की दो दिवसीय यात्रा पर कोच्चि पहुंचे थे, तब केएपी बटालियन के अधिकारी एस सुरेश कुमार को कोच्चि एयरपोर्ट टर्मिनल पर प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें: उत्तर बंगाल में बारिश से 20 की मौत; दर्जनों लापता; दौरा करेंगी CM ममता
ड्यूटी पर पीकर आए थे शराब
पुलिस ने बताया कि सीनियर अधिकारियों ने सुरेश कुमार को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे के पाया था। मामले का खुलासा होते हुए उन्हें तुरंत ड्यूटी से हटा दिया। पुलिस के मुताबिक, सुरेश कुमार को बाद में अंगमाली के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल जांच में उनके शराब का सेवन करने की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक: 15 साल पुराने 1 करोड़ वाहन, 2 साल में 5 हजार ही स्क्रैप हुए
डीजीपी ने दिए थे जांच के आदेश
अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद केरल के डीजीपी ने जांच के आदेश दिए। जांच के बाद हाल ही में इसको लेकर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी गई। रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने सुरेश कुमार को गंभीर कदाचार का दोषी पाया और उन्हें निलंबित करने का आदेश दिया।
अधिकारियों के मुताबिक, सुरेश कुमार से केरल पुलिस विभाग पूछताछ, दंड और अपील नियमों के तहत पूछताछ करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के लिए जल्द ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी।