आंध्र प्रदेश के कुरनूल में शुक्रवार को एक बस में आग लग गई थी। इस दुर्घटना में 20 लोग जिंदा जल गए थे। मरने वालों में वह बाइक सवार भी था, जिसके टकराने के बाद बस में आग लग गई थी। इस हादसे में दो बच्चों की भी मौत हो गई थी। यह बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। इसमें 44 यात्री सवार थे। बस में सवार कुछ यात्रियों ने बताया कि शुरू में लगा था कि टायर फटा है लेकिन थोड़ी ही देर बाद आग की लपटें उठने लगीं, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। कुछ यात्री बचकर निकलने में कामयाब रहे लेकिन कुछ फंसे रह गए और जिंदा ही जल गए।
अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान भी नहीं हो सकती। इसलिए अब सवार यात्रियों के परिजनों के डीएनए सैंपल लिए गए हैं। कुरनूल के कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि डीएनए जांच में 48 घंटे का वक्त लगेगा। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
इस बीच इस दुर्घटना को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बस में सैकड़ों स्मार्टफोन का कार्गो भी रखा था, जिसकी वजह से आग और भड़क गई।
यह भी पढ़ें-- हथेली पर नाम लिखकर किया था सुसाइड, उनका क्या हुआ? डॉक्टर के सुसाइड केस की ABCD
कब-कैसे-क्या हुआ था?
- कब हुआ: यह बस बेंगलुरु की निजी कंपनी की एक बस थी। बस में गुरुवार-शुक्रवार की रात 2:30 से 3:00 बजे के बीच आग लगी थी। बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी।
- कैसे हुआ: बस ड्राइवर की गलती बताई जा रही है। बस जब NH-44 पर पहुंची तो बस की एक बाइक से टक्कर हो गई। बाइक बस के नीचे फंस गई और इस कारण आग लग गई।
- क्या हुआ: बस में 44 यात्री सवार थे। रात का समय था, इसलिए कई यात्रियों की तो नींद में ही मौत हो गई। बस भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। दो बच्चों, बाइक सवार समेत 20 की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-- बाइक को टक्कर मारी और भाग गईं! कन्नड़ ऐक्ट्रेस दिव्या सुरेश पर FIR दर्ज

बाइक से टक्कर और आग
बस में सवार रमेश ने बताया यह वी. कावेरी ट्रैवल्स की वोल्वो बस थी। इस बस में 42 यात्रियों के बैठने की क्षमता थी।
रमेश ने अपनी शिकायत में बताया, 'जैसे ही कुरनूल पार किया, वैसे ही जोरदार धमाके की आवाज आई।' उन्होंने बताया, 'रात ढाई-तीन बजे के बीच आग लगी थी। शुरू में लगा कि टायर फट गया है लेकिन बस के अगले हिस्से ने आग पकड़ ली। यात्रियों ने भागने की भरसक कोशिश की।'
बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी और एक बाइक को टक्कर मार दी थी। टक्कर के बाद बाइक बस में ही फंस गई और करीब 200 मीटर तक घसीटती चली गई। इससे चिंगारी भड़की और आग में लग गई।
यह भी पढ़ें: आंखों की रोशनी गई तब जागा प्रशासन, कार्बाइड गन पर बवाल की पूरी कहानी

इतनी खतरनाक आग कैसे लगी?
बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस के अगले हिस्से में आग भड़की थी। बस में सवार यात्रियों ने बचने के लिए पीछे के गेट का इस्तेमाल किया। इसलिए ज्यादातर शव पिछले हिस्से में ही पड़े हुए थे।
अभी तक माना जा रहा था कि टक्कर के बाद बाइक बस के नीचे फंस गई और उस कारण चिंगारी भड़की और आग लग गई थी। हालांकि, अब यह भी सामने आ रहा है कि बस में सैकड़ों स्मार्टफोन से भरा कार्गो भी रखा था, जिसने आग को और भड़का दिया।
अधिकारियों का कहना है कि बस के लगेज रैक में मोबाइल फोन का कार्गो रखा था। इसने आग को भड़का दिया। कुरनूल के कलेक्टर एस. रवि ने कहा, 'मैंने बिना जले मोबाइल फोन के कुछ डिब्बे देखे हैं।'
इससे पहले कुरनूल के एसपी विक्रांत पटेल ने भी कहा था कि बस की बैटरियां, बस में ज्वलनशील सामान और मोबाइल फोन से भरे कार्गो ने आग को और भड़का दिया।
यह भी पढ़ें: झूले वाले से झगड़ा, पहली पत्नी से विवाद, क्या है SDM छोटू शर्मा की कहानी?
केस दर्ज, शवों की पहचान जारी
इस मामले में शिकायतकर्ता रमेश की शिकायत पर पुलिस ने दो बस ड्राइवरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह केस लापरवाही और ओवर-स्पीडिंग के मामले में दर्ज किया गया है।
वहीं, अब इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की पहचान भी शुरू हो गई है। परिजनों के डीएनए सैंपल लेकर शवों की पहचान की जा रही है। सभी शवों की पहचान पूरी होने में सोमवार तक का समय लग सकता है। इसके बाद परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे।