उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के पगला भारी गांव में गुरुवार को एक मकान में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में मकान गिर गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि धमाका संभवतः गैस सिलेंडर फटने की वजह से हुआ। हालांकि, धमाके की सही वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हो सकते हैं, और उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सर्किल ऑफिसर (सीओ) शैलेंद्र सिंह ने बताया, 'पांच लोगों की मौत हो चुकी है, कुछ लोग घायल हैं, और फंसे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है। धमाके की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।'
यह भी पढ़ें: IPS वाई पूरन की पत्नी का आरोप- DGP, SP से तंग आकर पति ने की सुसाइड
धमाके की वजह स्पष्ट नहीं
शुरुआत में माना जा रहा था कि धमाका पटाखों की वजह से हुआ, लेकिन अब गैस सिलेंडर या कुकर फटने की आशंका जताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। जांच के बाद ही सही कारण पता चलेगा।
रेस्क्यू टीमें मलबा हटाने के लिए एक्सकैवेटर का इस्तेमाल कर रही हैं। आसपास के घरों को खाली करा लिया गया है ताकि कोई और हादसा न हो। अधिकारियों ने लोगों से हादसे वाली जगह से दूर रहने की अपील की है ताकि बचाव कार्य आसानी से हो सके।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करने और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने को कहा है।
हालांकि, यूपी प्रशासन का मानना है कि सिलेंडर विस्फोट की संभावना ज्यादा है। डीएम और एसपी मौके पर मौजूद हैं, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। पूरे प्रदेश के अधिकारियों के साथ इस मामले पर समीक्षा बैठक भी हो रही है।
यह भी पढ़ें: खुदकुशी से पहले IPS वाई पूरन के घर में क्या-क्या हुआ?
पहले भी हुआ था ऐसा हादसा
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को कानपुर में एक स्कूटी में धमाका हुआ था, जिसमें 8 लोग घायल हो गए थे।
फिलहाल, अयोध्या में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।