logo

ट्रेंडिंग:

बरेली: हालात अब भी तनावपूर्ण, इंटरनेट पर रोक बढ़ी, कई सेवाओं पर असर

बरेली जिले में प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक को एक और दिन के लिए बढ़ा दी है। शहर में फैसी हिंसा की वजह से बैकिंग और स्वास्थ्य सेक्टर पर असर पड़ा है।

Bareilly news

बरेली में इटरनेट सेवा एक और दिन के लिए बंद। Photo Credit- Social Media

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक को सोमवार को एक और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है। वहीं, जिले में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवाओं के बंद होने से व्यावसायिक गतिविधियों के अलावा बैंकिंग और स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं और इस पर प्रतिबंध की अवधि अब 30 सितंबर तक के लिये और बढ़ा दी गई है। बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 'आई लव मोहम्मद' अभियान को लेकर जुलूस निकाले जाने के दौरान हिंसा भड़क उठी जिसके बाद शासन स्तर से एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई।

 

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि पिछले शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद बरेली में इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक एक दिन के लिए और बढ़ा दी गई है। सरकारी आदेश के मुताबिक ये सेवाएं मंगलवार मध्यरात्रि (30 सितंबर के अंत तक) तक निलंबित रहेंगी। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने 27 सितंबर को एक आदेश जारी कर सभी मोबाइल सेवा प्रदाताओं के एसएमएस संदेशों के साथ-साथ मोबाइल इंटरनेट/डेटा सेवा और ब्रॉडबैंड सेवाओं (एफटीटीएच, एडीएसएल, डीएसएल, या वायरलेस) को बैन कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले में धामी ने मानी छात्रों की मांग, बोले- होगी CBI जांच

करोड़ों रुपये का कारोबार प्रभावित

यहां के व्यापारियों का अनुमान है कि इंटरनेट बंद होने से कई सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है और खुदरा विक्रेताओं से लेकर थोक विक्रेताओं तक की गतिविधि लगभग ठप हो गई हैंशॉपिंग मॉल में ग्राहकों की संख्या में भी भारी कमी आई है। यहां के व्यापारियों का अनुमान है कि इंटरनेट बंद होने से कई सौ करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ है और खुदरा विक्रेताओं से लेकर थोक विक्रेताओं तक की गतिविधियां लगभग ठप हो गई हैं।

बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से बाधित

स्थानीय व्यापारियों के अनुसार, जो लोग पहले इंटरनेट कनेक्टिविटी के महत्व को कम आंकते थे, अब उन्हें दैनिक कार्यों में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका का एहसास हो गया है। बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह से बाधित होने व एटीएम बंद होने के कारण ग्राहक तात्कालिक लेन-देन भी नहीं हो कर पा रहे हैं। एचडीएफसी क्लस्टर प्रमुख अरविंद शर्मा ने बताया कि पहले व्यापारी और बुजुर्ग लोग अपने घरों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से लेन-देन कर पाते थे, लेकिन अब यह संभव नहीं है।

 

यह भी पढ़ें: 11 महीने बाद हुड्डा ही नेता प्रतिपक्ष, राव नरेंद्र प्रदेश कांग्रेस चीफ

आम लोग हुए परेशान

उन्होंने पुष्टि की कि बैंकिंग प्रणाली प्रभावित हुई है और उपभोक्ताओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है भारतीय उद्योग संघ (आईआईए) के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा, 'बड़े व्यवसायी पड़ोसी जिलों के माध्यम से लेन-देन कर रहे हैं, लेकिन छोटे व्यापारी और उपभोक्ता इस व्यवधान का खामियाजा भुगत रहे हैं।' केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दुर्गेश खटवानी ने कहा कि दवाओं का थोक व्यापार ठप हो गया है।

 

कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव पांडेय ने कहा कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों को इंटरनेट पर निर्भरता के कारण इलाज कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बरेली में रेडीमेड गारमेंट्स के प्रमुख व्यापारी नरेंद्र गुप्ता ने कहा, 'यह पहली बार है जब हमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के महत्व का सही मायने में एहसास हुआ है।' उन्होंने कहा कि व्यावसायिक प्रतिष्ठान 'तीन दिनों से वीरान' हैं और शॉपिंग मॉल भी प्रभावित हुए हैं।

 

ज़िला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संपत्ति पंजीकरण (बैनामा) भी प्रभावित हुआ है प्रशासनिक अधिकारी ने यह भी बताया कि एटीएम सेवाओं के बाधित होने से, खासकर निम्न आय वर्ग के लोगों को मुश्किलें हुई हैं।

 

Related Topic:#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap