logo

ट्रेंडिंग:

11 महीने बाद हुड्डा ही नेता प्रतिपक्ष, राव नरेंद्र प्रदेश कांग्रेस चीफ

कांग्रेस ने पार्टी में व्याप्त विरोध को देखते हुए संतुलन साधने की कोशिश की है और इसीलिए राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष व भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाया है।

Bhupendra singh hudda and rao narendra । Photo Credit: X/@DeependerSHooda

भूपेंद्र सिंहु हुड्डा और राव नरेंद्र । Photo Credit: X/@DeependerSHooda

हरियाणा की राजनीति में सोमवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राव नरेंद्र सिंह को हरियाणा कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

राव नरेंद्र सिंह को उदयभान की जगह हरियाणा कांग्रेस का नया प्रमुख बनाया गया है। पिछले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के लगभग 10 महीने बाद पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया। राव नरेंद्र सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं और हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद भी संभाल चुके हैं। उन्होंने 1996 और 2000 में अटेली से और 2009 में नारनौल से विधानसभा चुनाव जीते थे।

 

यह भी पढ़ेंः हरियाणा: महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये कैसे मिलेंगे? यहां जानिए तरीका

भूपेंद्र हुड्डा बने नेता प्रतिपक्ष  

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को विधानसभा चुनाव के करीब एक साल बाद कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता बनाया गया है। पिछले 10 महीनों से यह पद खाली था। ज्यादातर कांग्रेस विधायक हुड्डा के समर्थन में थे और चाहते थे कि उन्हें यह जिम्मेदारी दी जाए।

 

 

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से हटाने में नाकाम रहने के बाद भी हुड्डा का पार्टी में दबदबा बना हुआ है। अब इस नियुक्ति के साथ वे एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस के सबसे बड़े नेता के रूप में उभरे हैं।

 

यह भी पढ़ेंः 4 मांगों से क्या कुछ बदलेगा? लेह में 36 साल बाद भड़की हिंसा की कहानी

 

यह बदलाव हरियाणा कांग्रेस के लिए नई दिशा और रणनीति की ओर इशारा करता है। पार्टी अब इन नए नेताओं के साथ संगठन को मजबूत करने और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार होने की कोशिश करेगी।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap