हरियाणा सरकार ने महिलाओं से किया वादा पूरा करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है। हरियाणा की लाखों महिलाओं के लिए सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (DDLLY) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। इसके लिए 25 सितंबर को एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला से इस योजना के मोबाइल एप को लॉन्च किया। रजिस्ट्रेशन के बाद महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये मिलेंगे। इस योजना के तहत 1 नवंबर से महिलाओं को पैसा मिलना शुरू हो जाएगा। हालांकि, अभी कई लोगों के मन में इस योजना के फॉर्म से जुड़े कई सवाल हैं।
इस योजना के लिए फॉर्म मोबाइल ऐप के जरिए ही भरा जाएगा। इस योजना के लिए आप एजिलिबल हैं या नहीं इसकी जानकारी भी घर बैठे ही मोबाइल पर मिल जाएगी। 23 से 60 साल की महिलाएं इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं। हालांकि, एक परिवार से सिर्फ तीन महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं। इससे ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। सीएम नायब सैनी ने कहा कि इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी मोबाइल ऐप पर ही मिल जाएगी। इसी ऐप के जरिए आप अपने फॉर्म को ट्रैक भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- 4 मांगों से क्या कुछ बदलेगा? लेह में 36 साल बाद भड़की हिंसा की कहानी
एलिजिबल हैं या नहीं कैसे पता करें?
इस योजना का लाभ आप ले सकते हैं या नहीं इसकी जानकारी आपको मोबाइल ऐप पर ही मिलेगी। आप प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 7
- मोबाइल ऐप में 'Check Eligibility' पर क्लिक करें
- इसके बाद आप हरियाणा निवासी पर हां टीक कर दें
- इसके बाद विवाहित/अविवाहित/विधवा/तलाकशुदा में से एक चुनें
- फिर अगले बॉक्स में डेट ऑफ बर्थ डालें
- इसके बाद आप क्या करते हैं यह चुनें
- इसके बाद इनकम की जानकारी डालें
- इसके बाद आपको ऐप दिखा देगी की आप एलिजिबल हैं या नहीं।
कैसे करें अप्लाई?
ऐप डाउनलोड करने के बाद अगर आप इस योजना के लिए योग्य हैं तो आप अपना फॉर्म इसी ऐप के जरिए भर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- जिस केस में ED की रडार पर हैं सोनू सूद, क्या है उसकी कहानी?
स्टेप 1- महिला का नाम, डेट ऑफ बर्थ, उम्र समेत सारी डिटेल्स भरें। इसमें महिला कब से हरियाणा की नागरिक है इस बारे में भी जानकारी देनी होगी।
स्टेप 2- इस स्टेप में आपको अपनी एड्रेस डिटेल भरनी होंगी। आपको अपने घर के पते के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें घर का पता, जिला, गांव, पिनकोड आवास की हर डिटेल देनी होगी।
स्टेप 3- इस योजना में सिर्फ महिला ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की डिटेल देनी होगी। परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) की जानकारी, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे जानकारी देनी होगी।
स्टेप 4- इसके बाद महिला को परिवार की इनकम की पूरी जानकारी देनी होगी। इस योजना के लिए सिर्फ वही महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं जिनकी फैमिली इनकम 1 लाख सालाना से कम है।
स्टेप 5- यह लास्ट स्टेप है और इसमें आपको अपनी बैंक डिटेल्स देनी होंगी। ध्यान रहे बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और e-KYC की होनी चाहिए।
पहले चरण में कौन भर पाएगा फॉर्म?हरिय
लाडो लक्ष्मी योजना के पहले चरण में वो महिलाएं फॉर्म भर सकती हैं, जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रुपये या उससे कम है। सरकार का अनुमान है कि करीब 21 लाख महिलाओं को पहले चरण में 2100 रुपये मिलेंगे। माना जा रहा है कि दूसरे चरण में 1.80 लाख रुपये सालाना आय वाले परिवारों को शामिल किया जा सकेगा। तीसरे चरण में 3 लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जा सकेगा। हालांकि तीसरे चरण के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें-- फुंत्सोग तांजिन सेपाग कौन हैं, जिन पर लगे लद्दाख को सुलगाने के आरोप?
क्या है लाडो लक्ष्मी योजना?
लाडो लक्ष्मी योजना के तहत हरियाणा सरकार की ओर से हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत साल के 25,200 रुपये महिलाओं को मिलेंगे और एक परिवार की सिर्फ तीन महिलाओं को ही इसका लाभ मिल सकेगा। सरकार ने बताया है कि इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को परिवार की इनकम में जोड़ा जाएगा और इसके अनुसार ही फैमिली आईडी में बदलाव होगा। 1 लाख या उससे कम सालाना आय वाले परिवारों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि, महिला को 15 साल से हरियाणा का नागरिक होना जरूरी है।