logo

ट्रेंडिंग:

बेंगलुरु: रथयात्रा पर फेंके गए पत्थर, थाने के बाहर जुटे श्रद्धालु; FIR दर्ज

बेंगलुरु के जगजीवन राम नगर इलाके में रथयात्रा पर पथराव के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है। सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

bengaluru police

प्रतीकात्मक तस्वीर। (AI Generated Image)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

र्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक रथयात्रा पर कथित तौर पर पथराव होने का मामला सामने आया है। इसके बाद इलाके में जबरदस्त तनाव है। भारी सुरक्षा तैनात कर दी गई है। पत्थरबाजी का आरोप दूसरे समुदाय के लोगों पर लगा है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है।

 

मामला बेंगलुरु शहर के जगजीवन राम नगर इलाके की बताई जा रही है, जहां रविवार रात को स्थानीय ओम शक्ति मंदिर से देवी की रथयात्रा निकाली जा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने रथयात्रा पर पथराव किया।

 

यह भी पढ़ें-- बिहार तक कैसे पहुंचा सबसे बड़ा शिवलिंग? 40 दिन का सफर और 210 टन वजन

दूसरे समुदाय की ओर से पथरावः पुलिस

पुलिस ने बताया कि जगजीवन राम नगर इलाके में निकाली जा रही रथयात्रा पर पथराव की सूचना मिली है।

 

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है कि जुलूस के दौरान रथ पर पत्थर फेंके गए।' आरोप है कि 'दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है।'

 

न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस पथराव में एक बच्चे और एक लड़की के सिर में चोट आई है।

 

यह भी पढ़ें-- किसी ने कहा- जीभ काट दो, कोई बोला- 10 लाख का इनाम; बिहार में क्यों मचा हंगामा?

थाने के बाहर जुटे श्रद्धालु, FIR दर्ज

रथयात्रा पर पथराव की घटना के बाद श्रद्धालुओं ने पुलिस थाने का घेराव कर लिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

 

पुलिस ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

 

पुलिस ने कहा कि आरोपियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Related Topic:#Bengaluru news

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap